
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बदमाशों द्वारा ड्रग्स कारोबार फैलाया जा रहा है। नशा कारोबारी लगातार युवाओं को नशे की गर्त में भेजने का काम कर रहे हैं। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और शहर में ला रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की जा रही है। आजाद नगर थाना क्षेत्र में दो दिनों पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि फुटपाथ के किनारे कोई अज्ञात बदमाश ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में है, जिस पर पुलिस ने रेकी करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया।
3 दिन की रिमांड पर आरोपी
बदमाश के पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है वह भी बरामद हुई है। आरोपी यह ब्राउन शुगर कहां से लाया था और शहर में किस जगह खपाने जा रहा था, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
#इंदौर में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई। 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार।@MPPoliceDeptt @comindore @DGP_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qjGl42ejtj
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 23, 2023
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी ने बताया कि विनोद रामचंद्र लोहिया जो ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा उससे आगे की पूछताछ की जा रही है कि वह यह ब्राउन शुगर किस जगह से लाया था और शहर में किस जगह खपाने ले जा रहा था। आरोपी के पुराने रिकॉर्ड की भी पुलिस तलाश कर रही है और उसकी निशानदेही पर खरीदने व बेचने वालों की भी धरपकड़ पुलिस करेगी।
ये भी पढ़ें- इंदौर : युवक से परेशान होकर नर्स ने केमिकल पीकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस