
इंदौर। वैसे तो पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए कई उपवास और कई व्रत करती हैं, लेकिन इंदौर में एक पति द्वारा पत्नी की हरतालिका तीज के दिन ही बेल्ट से पिटाई कर दी गई। जहां पीड़िता ने अपने परिवार से शिकायत की और महिला थाने पर आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।
क्या है मामला
महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि चंबल की रहने वाली पीड़िता द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई की, कि पति द्वारा हरतालिका तीज के दिन उसे बेल्ट से पीटा गया और उसे कुछ दिन घर में भी बंद रखा। पीड़िता ने पहले अपने पिता को यह पूरी घटना की जानकारी दी। पिता द्वारा इंदौर आकर पहले अपने दामाद को समझाया गया लेकिन पीड़िता का पति नहीं माना, उसने कहा कि मुझे 17 लाख रुपए और चाहिए।
बता दें कि पीड़िता के पिता द्वारा खेत बेचकर इंदौर में शादी की गई थी। लेकिन, आरोपी पति लंबे समय से पीड़िता के साथ मारपीट कर रहा था। जहां पीड़िता जब कल थाने पहुंची तो उसके शरीर पर बेल्ट के कई घाव भी मौजूद थे। पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जल्द उसकी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
https://x.com/psamachar1/status/1705196810493407349?s=20
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर के पालदा इलाके में मोबाइल लूट की वारदात, दो नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार