भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में प्रेमी युगल पर जानलेवा हमला; स्कूटी पर घूमते देख चढ़ाई लोडिंग गाड़ी, बच गए तो पीटा, देखें VIDEO

भोपाल। राजधानी में प्रेमी युगल पर जानलेवा हमला किया गया। अयोध्या नगर में बहन को प्रेमी के घूमता देख भाई ने स्कूटी पर लोडिंग गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जब वे एक्सीडेंट में बच गए तो उन्हें पीटा। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुलिस आरोपी भाई और लोडिंग चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: विदिशा में कुत्‍तों का आतंक : 5 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा, 2 दिन में 54 लोगों को बनाया शिकार, देखें VIDEO

युवक-युवती अयोध्या नगर की ओर जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक, विजय हिरवे (22) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार शाम 4 बजे मोहल्ले में रहने वाली युवती (प्रेमिका) को स्कूटी पर बैठाकर अयोध्या नगर की ओर जा रहा था। तभी जेके रोड पर युवती के भाई अजीम मंसूरी ने हम दोनों को देख लिया। वह एक लोडिंग गाड़ी में था, जिसे रवि रंगीले चला रहा था। अजीम लोडिंग गाड़ी से हम दोनों का पीछे करने लगा। तो हम डरकर मिनाल की ओर भागे। लोडिंग अजीम का दोस्त रवि रंगीले चला रहा था।

ये भी पढ़ें: MP तीर्थ दर्शन योजना : CM शिवराज ने तीर्थ यात्रियों की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्कूटी पर चढ़ाई लोडिंग गाड़ी

अजीम ने चिल्लाते हुए हम दोनों रुकने के लिए कहा, लेकिन हमने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। मिनाल रेसीडेंसी गेट-2 के पास ब्रेकर की कारण से विजय ने स्कूटी स्लो कर ली। यहां अजीम ने स्कूटी पर लोडिंग गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें युवती नीचे गिरकर लोडिंग में फंस गई। विजय घिसटता हुआ कुछ दूर गिरा। चोट लगने की वजह से खून निकल रहा था। इसी दौरान अजीम ने हम दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके दोस्त रवि ने भी मारपीट की और मारने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने हमें बचाया।

घटनाक्रम सीसीटीवी में हुआ कैद

अयोध्या नगर थाने के टीआई नीलेश अवस्थी ने बताया कि घटना में युवक-युवती की बाइक पर जो गाड़ी चढ़ाई गई उसमें अजीम सवार था और वह युवती का भाई है। अजीम की गाड़ी रवि चला रहा था। युवक-युवती एक-दूसरे से प्यार करते और शादी करना चाहते हैं। लेकिन लड़की के परिवार वाले राजी नहीं हैं। दोनों ने भागकर शादी करने की योजना बनाई। सोमवार को रास्ते में लड़की के भाई ने दोनों को देख लिया। लड़की का भाई पानी का व्यापार करता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा घटनाक्रम ट्रैफिक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button