भोपालमध्य प्रदेश

MP तीर्थ दर्शन योजना : CM शिवराज ने तीर्थ यात्रियों की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मध्य प्रदेश में आज से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का पुनः प्रारंभ की गई। राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ की यात्रा के लिए पहली ट्रेन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर सहित मंत्रिमंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: सीढ़ियों पर फिसले CM शिवराज, शादी समारोह में हुआ हादसा; देखें Video

सीएम शिवराज बोले- हमारे बुजुर्ग काशी धाम जा रहे हैं

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पुनः प्रारंभ किया। इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आज हमारे बुजुर्ग जन तीर्थ दर्शन का अद्भुत सुख, आनंद उठाने के लिए काशी धाम की तीर्थ दर्शन यात्रा पर जा रहे हैं। आपकी खुशी देखकर मेरा मन भी आनंदित है, ह्रदय अभिभूत है। आप सभी को शुभकामनाएं।

इस यात्रा में तीर्थ यात्रियों के साथ मंत्री भी जा रहे

सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की इस यात्रा में तीर्थ यात्रियों के साथ मंत्री भी जा रहे हैं। आपकी यात्रा ठीक से संपन्न हो, इसलिए आपकी सेवा में सरकार साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि 2018 तक हमने 7 लाख 40 हज़ार बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा करवाई थी। बाद में विभिन्न कारणों से तीर्थ यात्रा बंद रही। आज वह शुभ दिन आया है जब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा पुनः प्रारंभ हो रही है।

CM शिवराज
श्रवणकुमार के रूप में लोगों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुखौटा पहनकर खडे़ हुए।

तीर्थ दर्शन यात्रा में सुंदरकांड के पाठ आदि होते रहेंगे

बुजुर्गों के लिए हमने 2011 में पंचायत की थी, जिसमें ये भी सुझाव आया था कि तीर्थदर्शन की व्यवस्था की जाए। तब मैंने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की शुरुआत की। अब तक 7.40 लाख से अधिक बुजुर्ग तीर्थदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ दर्शन यात्रा में भजन मंडली की व्यवस्था है, सुंदरकांड के पाठ आदि भी होते रहेंगे। आप सभी तीर्थयात्री जीवन की तमाम बातों को भूलकर आनंद, मंगल के साथ भगवान का भजन करते हुए तीर्थ यात्रा पर जाएं।

यात्रा से आकर नशा विरोध के लिए जागृत करें : सीएम

शरीर के सुख के साथ आत्मा का सुख भी चाहिये। तीर्थ दर्शन के पश्चात जो सुख मिलता है, वह जीवन को अद्भुत आनंद से भर देता है। हमारे यहां कहा भी जाता है कि जीवन का अंतिम लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति है। आप सभी तीर्थ यात्रा से वापसी के बाद अपने गांव, मोहल्ले में लोगों को पौधरोपण, स्वच्छता और नशा विरोध के लिए जागृत करें। आप सब यात्रा के दौरान केवल परमात्मा का ध्यान करें, आपको अद्भुत आनंद की प्राप्ति होगी। प्रेम से दर्शन और यात्रा कीजिए और खूब आनंद से आइए और आने के बाद आपको कुछ काम समाज के लिए करने हैं।

वन मंत्री विजय शाह।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर झूमते वन मंत्री विजय शाह।
तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रेन में बनाया मंदिर।

मुख्यमंत्री ने किया तीर्थ यात्रियों का स्वागत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। तीर्थयात्रियो के स्‍वागत कार्यक्रम के मंच पर सीएम शिवराज सिंह के साथ मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ऊषा ठाकुर, तुलसीराम सिलावट, बिसाहूलाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, जगदीश देवड़ा, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभुराम चौधरी, रामेश्वर शर्मा, विजय शाह, रामपाल सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, कृष्णा गौर, हितानंद शर्मा आदि मौजूद थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button