
स्पोर्ट्स डेस्क। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रन से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। आज सुबह भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही शेफाली वर्मा 15 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति ने जेमिमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रानावीरा ने तोड़ा। उन्होंने मंधाना को आउट किया।
अर्धशतकीय साझेदारी
मंधाना ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष 9 रन, दो मैचों के प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर दो रन, पूजा वस्त्राकर दो रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेदों में पांच चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। दीप्ति और अमनजोत एक-एक रन बनाकर नाबाद रहीं।
117 रन का टारगेट
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद भारतीस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 117 रन का लक्ष्य रखा। वहीं श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गवाकर केवल 97 रन ही बना सकी। देखें VIDEO
ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
- पहला विकेट – संजीवनी, 1 रन बनाकर आउट
- दूसरा विकेट – विष्मी गुणरत्ने, 0 रन बनाकर आउट
- तीसरा विकेट – अटापट्टू, 12 रन बनाकर आउट
- चौथा विकेट – हसिनी परेरा, 25 रन बनाकर आउट
- 5वां विकेट – नीलाक्षी डि-सिल्वा, 23 रन बनाकर आउट
- 6वां विकेट – ओशादी रणसिंघे, 19 रन बनाकर आउट
- 7वां विकेट – दिहारी, 5 रन बनाकर आउट
- 8वां विकेट – सुगंधिका कुमारी, 5 रन बनाकर आउट
भारत के ऐसे गिरे विकेट्स
- पहला विकेट – शेफाली वर्मा, 9 रन बनाकर आउट
- दूसरा विकेट – स्मृति मंधाना, 46 रन बनाकर आउट
- तीसरा विकेट – रिचा घोष, 9 रन बनाकर आउट
- चौथा विकेट – हरमनप्रीत कौर, 2 रन बनाकर आउट
- 5वां विकेट – पूजा वस्त्राकर, 2 रन बनाकर आउट
- 6वां विकेट – जेमिमा रोड्रिग्स, 42 रन बनाकर आउट
- 7वां विकेट – अमनजोत कौर, 1 रन बनाकर आउट