अन्यखेलताजा खबर

एशियन गेम्स में एक बार फिर भारत ने रचा इतिहास, 41 साल बाद घुड़सवारी ड्रेसेज में जीता गोल्ड मेडल

हांगझोउ। एशियन गेम्स के तीसरे दिन घुड़सवारी प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने एक बार फिर इतिहास रचा है। 41 साल बाद घुड़सवारी प्रतियोगिता में टीम ड्रेसेज स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल मिला है। एड्रेनेलिन फिरफोड पर सवार दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड (चेमक्सप्रो एमरेल्ड) और अनुश अग्रवाला (एट्रो) ने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। सुदीप्ति हजेला भी टीम का हिस्सा थी लेकिन सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ियों के स्कोर गिने जाते हैं।

चीन की टीम 204.882 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि हांगकांग ने 204.852 प्रतिशत अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया। खेल के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने ड्रेसेज स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता। भारत ने कांस्य पदक के रूप में ड्रेसेज में पिछला पदक 1986 में जीता था। भारत ने घुड़सवारी में पिछला स्वार्ण पदक नयी दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में जीता था।

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 : क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर गोल्ड जीता

संबंधित खबरें...

Back to top button