जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Singrauli News : खुले बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम बच्ची, खेत में था खुला बोरवेल, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में खुले बोरवेल में 3 साल की मासूम बच्ची के गिरने की खबर सामने आ रही है। बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव की घटना है। अपने घर से कुछ ही दूरी पर अपने पिता के साथ खेत पर गई मासूम बच्ची खेलने के दौरान 100 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिंगरौली कलेक्टर, एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस एवं रेस्क्यू टीम पहुंच गया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास ही पानी भरा हुआ है।

पिता के साथ खेत पर गई थी बच्ची

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में सोमवार शाम करीब 4 बजे रामप्रसाद साहू निवासी कसर अपनी मासूम तीन वर्षीय बच्ची सौम्या साहू के साथ खेत पर गया था। तभी बच्ची खेलते-खेलते खुले बोरवेल के पास पहुंच गई और उसमें गिर गई। स्थानीय लोगों द्वारा बोरवेल की गहराई लगभग 100 फीट बताई जा रही है।

कलेक्टर-एसपी मौके पर मौजूद

इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सिंगरौली कलेक्टर, एसपी एवं भारी संख्या में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी है। कलेक्टर की अगुवाई में रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुट गई है। मशीन लगाकर बोरवेल के किनारे गड्ढा तैयार किया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द बच्ची को जीवित बोरवेल से निकाल लेंगे।

रीवा में मयंक हार गया था जिंदगी

प्रदेश में यह कोई नया मामला नहीं है। 12 अप्रैल को 6 साल का मयंक बोरवेल में गिर गया था। जिसको 45 घंटे की मशक्कत के बाद निकाल तो लिया गया था, लेकिन वह बच नहीं पाया था। बोरवेल में बच्चों के गिरने की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन लोग अपनी लापरवाही दिखाते हुए बोरवेल को खुला छोड़ देते हैं। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने खुले बोरवेल को लेकर सख्त आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ें- बेटा और बेटी को लेकर कुएं में कूदी मां, डूबने से तीनों की मौत, पति से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम

संबंधित खबरें...

Back to top button