
1995 में आई फिल्म बैटमैन फॉरएवर में बैटमैन का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। 1 अप्रैल को निमोनिया के कारण उन्होंने लॉस एंजिल्स में आखिरी सांसें लीं। एक्टर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने इस बात की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2014 में उन्हें गले का कैंसर हुआ था। लेकिन समय के साथ वह ठीक हो गए। कुछ समय बाद उन्हें निमोनिया हुआ जिसके कारण उनका निधन हुआ।
2015 से चल रहा था इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2014 में थ्रोट कैंसर डिटेक्ट होने के बाद 2015 में उन्हें हॉस्पिटलाइज होना पड़ा। 2017 में कंडीशन बिगड़ने लगी और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। ऑपरेशन कर उनके गले में एक इलेक्ट्रिक वॉइस बॉक्स लगाया गया था। उनकी लगातार कीमोथेरेपी चली थी।
2022 में की थी आखिरी फिल्म
साल 2020 में एक्टर वैल किल्मर कैंसर से पूरी तरह ठीक हो चुके थे। लेकिन उनकी सेहत बिगड़ने के कारण उन्हें खाना खाने में परेशानी होने लगी। इस वजह से उन्हें फीडिंग ट्यूब के जरिए पोषण दिया जाता था।
किल्मर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘द घोस्ट एंड द डार्कनेस,’ ‘बैटमैन फॉरएवर,’ ‘द सेंट,’ ‘द प्रिंस ऑफ इजिप्ट,’ ‘एलेक्जेंडर,’ ‘किस किस बैंग बैंग’ और ‘स्नोमैन’ जैसी कई फेमस फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’ थी, जो 2022 में रिलीज हुई थी।
AI से क्रिएट की गई वॉयस
साल 2021 में वैल किल्मर ने लंदन बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी सोनेटिक के साथ काम किया था। इस कंपनी ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से उनकी आवाज डिजिटली रीक्रिएट की थी। इसके लिए 40 वोकल मॉडल्स तैयार किए गए थे। ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि गले के कैंसर के चलते उनकी आवाज बिगड़ चुकी थी। वो चाहते थे कि फ्यूचर में उनकी आवाज जाने पर भी वो अपनी ही आवाज यूज कर सकें। फिल्म टॉप गन मैवरिक में डायरेक्टर जोसेफ कोसिंस्की ने उनकी AI जनरेटेड वॉयस की बजाए उनकी असल आवाज इस्तेमाल की थी।