
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मंगलवार को अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है। शहर के सियाम पैरागॉन मॉल में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मॉल के दरवाजे से बच्चे सहित कई लोग मॉल से बाहर भागते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा गार्ड लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने 14 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। देखें VIDEO
आज की अन्य खबरें
Asian Games 2023 : भारत ने फिर रचा इतिहास, विमेंस जेवलिन थ्रो में अन्नू रानी और महिलाओं की 5000 मीटर रेस में पारुल चौधरी ने जीता गोल्ड
हांगझोउ। 19वें एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज 10वें दिन भारत ने 15वां गोल्ड अपने नाम कर लिया है। भारत की स्टार एथलीट अनु रानी ने महिला जैवलिन इवेंट में अपने सीजन बेस्ट स्कोर 62.92 मीटर के साथ अपना पहला एशियन गेम्स गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर रेस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। वह दौड़ के अंतिम कुछ मीटर में जापान की रिरिका हिरोनका से आगे निकल गई। बता दें कि अब तक भारतीय खिलाड़ी 67 मेडल जीत चुके हैं। जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 25 सिल्वर मेडल और 26 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
सागर में अजगर ने सियार को निगला, रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना; देखें VIDEO
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में अजगर ने सियार का शिकार किया। राहतगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम मीरखेड़ी में अजगर ने सियार को निगल लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। सियार को निकलने के बाद अजगर नाले में कुंडली मारकर बैठ गया। रास्ते से निकलने वाले ग्रामीणों ने अजगर को देखा और तत्काल वन विभाग को सूचना दी। रेस्क्यू के बाद पता चला कि अजगर सियार को निगले हुए है। कुछ देर बाद अजगर ने सियार को उगल दिया, लेकिन तब तक सियार की मौत हो गई थी। देखें VIDEO
मुंबई में BMC के स्वीमिंग पूल में तैरता मिला 2 फीट का मगरमच्छ का बच्चा, देखें VIDEO
मुंबई। मुंबई के दादर में मंगलवार को BMC के स्वीमिंग पूल में दो फीट लंबा मगरमच्छ का बच्चा मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीएमसी ने बताया कि महात्मा गांधी मेमोरियल स्वीमिंग पूल का निरीक्षण करते समय एक सफाई कर्मी ने सुबह साढ़े पांच बजे मगरमच्छ के बच्चे को देखा। स्वीमिंग पूल उस वक्त तक सदस्यों के लिए नहीं खुला था। सूचना मिलने पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया और इसे वन विभाग को सौंप दिया गया है। नगर उपायुक्त किशोर गांधी ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है कि मगरमच्छ स्वीमिंग पूल में कैसे आया। देखें VIDEO
ओडिशा में लोक सेवा भवन में लगी भीषण आग, धुआं उठने के बाद अफरा-तफरी मची
भुवनेश्वर। ओडिशा लोक सेवा भवन, राज्य सचिवालय में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में मंगलवार को आग लग गई। आग लगने से लोक सेवा भवन में घना धुआं फैल गया और दमकल की गाड़यां मौके पर पहुंचीं और आग को अन्य विभागों में फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।