ताजा खबरभोपाल

सोनागिरी, रिवेयरा टाउन का स्विमिंग पूल एक से, राजीव गांधी पूल खुलेगा होलाष्टक के बाद

संतोष चौधरी भोपाल। राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ ही स्विमिंग पूल एक मार्च से खोलने की तैयारी है। हालांकि होलाष्टक के चलते कुछ पूल को 9 मार्च से खोला जाएगा। इधर, प्रकाश तरण पुष्कर नए अपग्रेडेशन के साथ 20 मार्च से खुलने की संभावना है।

आम जनता के स्विमिंग के लिए राजधानी में करीब आधा दर्जन सरकारी और निजी स्विमिंग पूल हैं। इसके लिए सालाना सदस्यता लेनी होती है। सर्दी के दिनों में ये अक्टूबर माह से बंद हो जाते हैं, जो मार्च में खुलते हैं। जानकारी के मुताबिक, सलैया स्थित राजीव गांधी निजी स्विमिंग पूल आमतौर पर एक मार्च से खोला जाता है, लेकिन इस बार होलाष्टक के कारण आठ दिन बाद यानी 9 मार्च से खोला जाएगा। हालांकि इस समय वहां मेंटनेंस का काम चल रहा है। इधर, अरेरा कॉलोनी स्थित अर्जुन स्विमिंग पूल रंगपंचमी के बाद शुरू होगा। यहां सदस्यों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। हाउसिंग बोर्ड के इस पूल में शॉवर, चेंजिंग रूम, रिसेप्शन सहित अन्य सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। सोनागिरी स्थित पुरषोत्तम गौर स्मृति स्विमिंग पूल और रिवेयरा टाउन का स्विमिंग पूल भी एक मार्च से शुरू हो रहा है।

इधर, लिंक रोड-1 स्थित प्रकाश तरण पुष्कर आमतौर पर एक अप्रैल से शुरू होता है, लेकिन इस बार 20 मार्च से खोलने की तैयारी है। हाल में यहां खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन हो चुका है। इसके चलते करीब दो करोड़ से पूरे परिसर का अपग्रेडेशन किया गया है। यहां शॉवर से गर्म पानी आएगा।

दो विभागों के बीच फंसा प्रकाश तरण पुष्कर

प्रकाश तरण पुष्कर पीडब्ल्यूडी और खेल संचालनालय के बीच उलझ गया है। पहले इसका संचालन सीपीए करता था। सीपीए खत्म होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने इसका संचालन किया। कुछ समय पहले संचालनालय ने इसे चलाने में दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि पीडब्ल्यूडी का कहना था कि उसे स्टाफ के साथ लॉयबिलिटी भी लेनी होगी, लेकिन संचालनालय इसके लिए तैयार नहीं है। फिलहाल यह मामला शासन के पास लंबित है। बताया जा रहा है इसे ठेके पर चलाने पर विचार हो रहा है।

हम स्विमिंग पूल एक मार्च से शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार 9 मार्च से सदस्यों के लिए शुरू करेंगे। अभी इसका मेंटेनेंस किया जा रहा है। – ओमप्रकाश अवस्थी, संचालक, राजीव गांधी स्विमिंग पूल

हमारा पूल आमतौर पर अप्रैल से शुरू होता है। इस बार 20 मार्च से शुरू किए जाने की संभावना है। इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा है। – आरएस किरार, मैनेजर, प्रकाश तरण पुष्कर,

स्विमिंग पूल को रंगपंचमी के बाद शुरू करने की उम्मीद है। फिलहाल इसका मेंटनेंस किया जा रहा है। – राजीव सक्सेना, संचालक, अर्जुन फिटनेस क्लब, अरेरा कॉलोनी

सोनागिरी और रिवेयरा टाउन के हमारे दोनों स्विमिंग पूल हर हाल में एक मार्च से शुरू हो जाएंगे। यह पूरी तरह तैयार हैं। -संतोष कटियार, संचालक, सोनागिरी, रिवेयरा टाउन स्विमिंग पूल

संबंधित खबरें...

Back to top button