जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर में हादसा : पिकअप ने टक्कर बाइक को मारी टक्कर, मासूम समेत 3 की मौत; बेटी का इलाज कराकर घर लौट रही थीं महिला

जबलपुर। शहर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 साल की मासूम बच्ची समेत 3 की मौत हो गई। महिला अपनी बेटी का जबलपुर से इलाज कराकर गांव लौट थी, तभी पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला, उसकी 3 साल की बेटी और भाई के दोस्त की मौत हो गई। बरगी थाना पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। ड्राइवर फरार है।

बेटी का इलाज कराकर लौट रही थी महिला

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा गुरुवार सुबह नागपुर -रीवा हाईवे पर बरगी इलाके के चूहिया गांव के पास हुआ। महिला के भाई सौरभ रजक ने बताया कि कृतिका रजक (3)की तबीयत खराब थी। बुधवार को बहन नीतू रजक (22) ने भांजी को जबलपुर के अस्पताल में दिखाया था। आज सुबह दोनों को मेरे दोस्त बाइक से उनके घर छोड़ने जा रहा था। तभी पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन जब्त कर लिया है। वाहन में मिर्च लोड थी। वहीं घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में आज झमाझम बारिश, 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव

संबंधित खबरें...

Back to top button