ताजा खबरमनोरंजन

संध्या थिएटर मामले में अल्लू अर्जुन से हुई पूछताछ, घटना का सीन री-क्रिएट कर सकती है पुलिस, नया वीडियो आया सामने

पुष्पा 2 प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ केस ने अल्लू अर्जुन की परेशानियों को बढ़ा दिया है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक्टर से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने अल्लू अर्जुन से घटनास्थल से जुड़े कई सवाल पूछे। साथ ही पुलिस घटना का सीन भी री-क्रिएट कर सकती है। पूछताछ के दौरान पुलिस स्टेशन के आस पास कड़ी सिक्योरिटी भी थी। दरअसल, पुलिस ने 23 दिसंबर को एक्टर को नोटिस देकर पेश होने का आदेश दिया था। 

पुलिस द्वारा किए गए कई सवाल 

पुलिस द्वारा एक्टर से कई सवाल किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन से पूछा गया कि क्या वे घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने हालात कैसे संभाले? इस बात का जवाब देते हुए अल्लू ने कहा- ‘मुझे महिला की मौत की जानकारी अगले दिन मिली।’

पूछताछ के लिए अल्लू अर्जुन सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। ये पूछ ताछ करीब 3 घंटे तक चली।  

भगदड़ का वीडियो आया सामने 

इस बीच संध्या थिएटर में हुई घटना का वीडियो सामने आया है। इस 15 सेकंड के वीडियो में सीढ़ियों से भीड़ को उतरते देखा जा सकता है। वीडियो के 8वें सेकेंड में कुछ लोग एक घबराए हुए व्यक्ति को बाहर ले जाते हुए दिखाई देते हैं। इस मामले की जांच करीब से करने के लिए पुलिस पूरी घटनाक्रम को री-क्रिएट भी कर सकती है।

22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर तोड़ फोड़ 

पुलिस ने एक्टर के परिजनों को अलर्ट किया है। साथ ही उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। दरअसल, 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ की गई थी। इससे पहले अल्लू अर्जुन से इस मामले में 10 दिसंबर को पूछताछ हुई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button