बॉलीवुडमनोरंजन

बोरे में बंद मिली बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम की बॉडी, पुलिस जांच में पति ने कुबूल किया जुर्म; इस वजह से की हत्या

बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू पिछले कुछ दिनों से लापता हो गई थीं। वहीं अब उनका शव बोरे में बंद मिला है। शिमू के दो टुकड़े करने के बाद उनकी लाश बोरे में बंद करके ढाका के केरानीगंज में आलियापुर इलाके में हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे फेंकी गई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रेस के पति और उसके दोस्त समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है।

पति ने कबूल किया जुर्म

इस मामले में पुलिस ने उनके पति शखावत अली नोबल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। ढाका पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक्ट्रेस के पति सखावत, उसके दोस्त और ड्राइवर को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था। जिसके बाद उसने घरेलू विवाद के कारण पत्नी रायमा की हत्या करना कुबूल कर लिया है।

राइमा की निर्मम हत्या

एक्ट्रेस के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। रायमा का शरीर बाद में दो टुकड़े में हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे से बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

शूटिंग के लिए निकली थीं, फिर नहीं लौटीं

शिमू के लापता होने के बाद रविवार को उनके परिजनों ने कालाबागान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल, शिमू रविवार की सुबह मावा में शूटिंग के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद उनसे कई बार फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। रायमा बांग्लादेश की राजधानी ढाका के ग्रीन रोड इलाके में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थीं।

फिल्मी करियर की शुरुआत

45 वर्षीय एक्ट्रेस ने 1998 में फिल्म ‘बार्तामन’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तब से 25 फिल्मों में काम किया है। वह बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की सहयोगी सदस्य थीं। फिल्मों के अलावा, उन्होंने 50 से अधिक नाटकों में काम किया है। वे कई साल से एक निजी टीवी चैनल के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम कर रहीं थीं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी था।

संबंधित खबरें...

Back to top button