
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में गंगा दशहरा पर महाकालेश्वर मंदिर में 18 घंटे चलेगी नृत्य साधना। कलाकारों द्वारा 18 घंटे तक नृत्य की सतत प्रस्तुति देकर भगवान महाकाल की आराधना की जाएगी।
भस्मारती से शयन आरती तक चलेगा नृत्य
रसराज प्रभात नृत्य संस्थान के कलाकारों द्वारा प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर महाकाल मंदिर में भस्मारती से लेकर शयन आरती तक सतत 18 घंटे तक नृत्य आराधना की जाती है। यह परंपरा पिछले 35 वर्षों से सतत निभाई जा रही है। इसी परंपरा के चलते आज गंगा दशहरा के पर्व पर संस्थान के कलाकारों द्वारा भगवान महाकाल के दरबार में 18 घंटे तक अविरल नत्यांजलि प्रस्तुत की जा रही है। इनमें 5 साल से लेकर 50 साल तक के महिला एवं पुरुष कलाकार शामिल है।
#उज्जैन : #गंगा_दशहरा पर नृत्य़ के जरिए भगवान #महाकाल की अराधना, महाकालेश्वर मंदिर में लगातार 18 घंटे तक नाचेंगे नौनिहालों से लेकर 50 साल तक के कलाकार, पिछले 35 सालों से जारी है परंपरा, देखिए #VIDEO #गंगा_दशहरा #GangaDussehra2023 #GangaDussehra #Ujjain #Mahakaleshwar #Mahakal… pic.twitter.com/FZi0hjTk95
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 30, 2023
(इनपुट-संदीप पांडला)