ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना : हिंदू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल अपने भाई सहित नहर में बहे, रेस्क्यू कर निकाले शव

मुरैना। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में ग्वालियर हिन्दू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल, उनके बड़े भाई बाबूलाल सहित एक अन्य युवक नहर में बह गए। ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। एक शख्स तो तैरकर बाहर आ गया। वहीं, गोताखोरों ने रेस्क्यू कर दो लोगों के शव नहर से निकाल लिए। हादसा बुधवार रात को हुआ, शव गुरुवार को बरामद किए गए।

बाइक समेत तीनों नहर में जा गिरे

ग्वालियर हिंदू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल (65), अपने भाई बाबूलाल बघेल (78) और भांजे पंचम सिंह उर्फ कल्लू बघेल (25), निवासी उत्तमपुरा देवगढ़ के साथ बुधवार को सुंदरपुर गांव बहन के घर भात देने जा रहे थे। पंचम सिंह बाइक चला रहा था और वह नहर के साला चौकी के सामने गुजर रहे थे कि अंधेरे में ट्रैक्टर से बचने के लिए उन्होंने बाइक सड़क से नीचे उतार दी। अधिक रफ्तार में बाइक होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। बाइक सहित तीनों लोग चंबल नहर में जा गिरे।


सुबह शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

पंचम सिंह तैरकर नहर से बाहर आ गए। उन्होंने फोन कर घटना की सूचना परिजनों को दी। नहर में पानी का बहाव तेज होने से हिंदू महासभा के जिला महामंत्री, अपने भाई सहित बह गए। सूचना मिलते ही बुधवार की शाम से देवगढ़ थाना पुलिस, गोताखोर व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नहर में बहे मोहन सिंह व बाबूलाल की तलाश में जुट गई। रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। सुबह गोताखोरों और नाव की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दोपहर में पहले मोहन सिंह बघेल का शव बरामद कर लिया। इसके बाद बाबूलाल बघेल का भी शव निकाल लिया गया।

नहर के पानी में पैदल चले ग्रामीण

इधर, 25 से ज्यादा ग्रामीणों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर चेन बनाई। दो टुकड़ियों में बंटी इस चेन ने नहर के पानी में पैदल चलकर दोनों को तलाशना शुरू किया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम नहर में मोटर वोट चलाकर मोहन सिंह व बाबूलाल की सर्चिंग की। टीम ने करीब 8 घंटे लगातार नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन कर शवों बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Sehore : होली के बाद नर्मदा नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, युवती ने एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button