अन्यखेलराष्ट्रीय

खेलो इंडिया विंटर गेम्स का थीम सॉन्ग और जर्सी लॉन्च, देशभर के खिलाड़ी लेंगे भाग; जम्मू-कश्मीर इस दिन से शुरू होंगी प्रतियोगिताएं

जम्मू। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में राजभवन में खेलो इंडिया विंटर गेम्स मैस्कॉट, थीम सॉन्ग और जर्सी को लॉन्च किया। केंद्रीय खेल मंत्री ठाकुर ने शनिवार को कहा कि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में 10 फरवरी से शुरू होने वाले खेलो इंडिया विंटर गेम्स में देशभर के 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे।

खेलो इंडिया विंटर गेम्स मैस्कॉट, थीम सॉन्ग और जर्सी लॉन्च किया।

युवाओं को खेलों के प्रति करेंगे प्रोत्साहित : ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ी न केवल जम्मू-कश्मीर के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि इस केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स की शुरुआत से देश भर में यह संदेश जाएगा कि जम्मू-कश्मीर इस प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों का इंतजार कर रहा है। विंटर गेम्स 10 से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कुल 9 खेलों को शामिल किया गया है।

हर जिले में इंडोर स्टेडियम है : सिन्हा

इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि PM ने स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर ढेर सारी परियोजनाएं प्रधानमंत्री डेवलपमेंट पैकेज (PMDP) में जम्मू-कश्मीर को दी थीं। देश के बाकी राज्यों की तुलना में यहां स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी बेहतर बना है। हर जिले में इंडोर स्टेडियम है। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति के जरिए खिलाड़ियों को आकर्षक करियर विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।

देशभर के 1500 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में इस महीने के 10 से 14 तारीख के दौरान विंटर गेम्स का आयोजन होगा। खेलो इंडिया विंटर गेम्स युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित है। इसका आयोजन जम्मू एवं कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर विंटर गेम्स एसोसिएशन द्वारा किया जाता है। गुलमर्ग में होने वाले इन खेलों में देशभर के 1500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इसमें 9 खेल स्पर्धाएं होंगी। खेलो इंडिया विंटर गेम्स का पहला संस्करण 2020 में आयोजित कि या गया था और अब तक इन खेलों के दोनों संस्करणों में जम्मू एवं कश्मीर शीर्ष पर रहा।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button