इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

UP से इंदौर आकर लूट करने वाले 4 लुटेरों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, सीरियल लूट की वारदात को दिया था अंजाम

इंदौर। उत्तर प्रदेश से मजदूरी करने वाले चार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। ललितपुर से इंदौर आकर जल्द रुपए कमाने के लालच में आरोपियों ने चेन स्नैचिंग करना शुरू की। आरोपी 400 किलोमीटर दूर इंदौर में मजदूरी करने आए थे। लेकिन, इंदौर की चकाचौंध लाइव देखकर उन्होंने जल्द रुपए कमाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देना शुरू किया और आरोपी राह चलती महिला और युवक को अपना शिकार बनाते थे।

आरोपी बाइक से आकर चेन झपटकर फरार हो जाते थे और इंदौर से वारदात करने के बाद फिर से ललितपुर चले जाते थे। वहीं पुलिस को इस सीरियल लूट करने वाले आरोपियों को उत्तर प्रदेश ललितपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए का कुल मशरूका जब्त हुआ है, जिसमें 4 सोने की चेन एक मंगलसूत्र और बाइक सहित मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

क्राइम ब्रांच कर रही थी तलाश

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि इंदौर शहर में लगातार लूट की घटनाएं हो रही थी। जहां क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार इन सीरियल लूट की वारदात करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी। वहीं पुलिस लगातार शहर की सभी लूट की घटनाओं के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर को सक्रिय किया। इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश से इंदौर आकर वारदात करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ललितपुर के रहने वाले हैं

आरोपी पुष्पेंद्र पिता भरोसे प्रजापति, सात्विक उर्फ शिवा रामपाल सिंह, शिवाजी राजा पिता लल्लू, अरविंद पिता रामसेवक सभी ललितपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों में इंदौर शहर में 30 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक लगातार सीरियल लूट की वारदात को अंजाम दिया था आरोपी घटना के बाद फिर से ललितपुर फरार हो जाते थे और लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे थे। इसके बाद आरोपियों को क्राइम ब्रांच द्वारा बुधवार शाम गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है।

आरोपियों ने इन वारदातों को कबूला

  • पहली घटना थाना हीरानगर क्षेत्र के वीना नगर ए सेक्टर 30 मार्च को राह चलती महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
  • आरोपियों ने थाना राऊ क्षेत्र के सेंटजॉन स्कूल के सामने दुर्गा कॉलोनी राऊ में दिनांक 1 अप्रैल को राह चलती महिला के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र एवं चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
  • आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के मिश्र नगर चौराहा 60 एमएल के पीछे दिनांक 2 अप्रैल को राह चलती महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
  • आरोपियों ने थाना हीरानगर क्षेत्र के न्याय नगर मार्थोमा स्कूल के पास सुखलिया इंदौर में दिनांक 3 अप्रैल को राह चलती महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने को चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना कबूला।
  • आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के डी सेक्टर सुदामा नगर इंदौर में 10 अप्रैल को राह चलती महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन स्नैचिंग करने का प्रयास करना कबूला।
  • आरोपियों ने थाना द्वारकापुरी क्षेत्र के अमरसेवा आश्रम वाली रोड, दूध डेयरी के पास इंदौर में दिनांक 10. अप्रैल को राह चलती महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन स्नैचिंग करना कबूला।

(इनपुट-हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर : बुजुर्ग महिला से कंपनी रजिस्टर कराने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button