
इंदौर। चंदन नगर इलाके में बुधवार देर रात लालजी टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए करीब 2 लाख लीटर पानी और 5 हजार लीटर फोम का इस्तेमाल किया गया। स्थिति को देखते हुए आसपास की बस्ती को भी रात में खाली कराना पड़ा। फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरी रात राहत और बचाव कार्य किया। गुरुवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन धुएं और गर्म मलबे के चलते अभी भी फायर फाइटर मौके पर मौजूद हैं।
20 हजार स्क्वायर फीट में फैला था गोदाम
आग ग्राम सिंदौड़ा के लालजी टेंट हाउस के गोदाम में लगी थी, जो 20 हजार स्क्वायर फीट से भी ज्यादा बड़े एरिया में फैला हुआ है। बुधवार रात 11 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। गोदाम में टेंट और अन्य ज्वलनशील सामान रखा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से भीषण रूप ले लिया। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में पूरी रात मेहनत करनी पड़ी।
रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन गर्म मलबे को ठंडा करने का काम अभी जारी है। सुबह होते ही फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियों को वापस बुला लिया गया, लेकिन एक दमकल गाड़ी अभी भी मौके पर तैनात है। एसआई करण सिंह अपनी टीम के साथ रातभर आग बुझाने में जुटे रहे। आसपास के बस्ती इलाकों को भी एहतियात के तौर पर खाली करा दिया गया था। फायर ब्रिगेड की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
पलासिया में फर्नीचर शोरूम में भी लगी आग
इंदौर के पलासिया इलाके में संजीवनी अस्पताल के पास एक बंद पड़े फर्नीचर गोदाम में भी बुधवार देर रात आग लग गई। गोदाम में पुराने फर्नीचर और आर्टिफिशियल सामान रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैली। दमकल विभाग ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
कोई हताहत नहीं, लेकिन बड़ा नुकसान
इन दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। टेंट हाउस के गोदाम में रखे महंगे टेंट, डेकोरेशन और अन्य सामान जलकर राख हो गए। वहीं, फर्नीचर गोदाम में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया।
One Comment