इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

जीतू पटवारी बोले- हमने 50 करोड़ रुपए नहीं लिए, इतने पैसे में 15 बाय 15 का पूरा कमरा भर जाता है

BJP आईटी सेल के वीडियो पर कांग्रेस विधायक का पलटवार

हेमंत नागले, इंदौर। गुरुवार सुबह कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए वीडियो जारी कहा कि मैं भाजपा का दुश्मन नहीं हूं। हम दोनों पार्टियों में विचारों की लड़ाई है। जितने भी कांग्रेसी विधायक हैं, उनमें 100 बुराई आप ढूंढ सकते हो। लेकिन यह तो सही है उन्होंने 50 करोड़ रुपए नहीं लिए। 50 करोड़ का मतलब क्या होता है, 50-50 हजार की 10 हजार गड्डियां बनती हैं और 10 हजार गड्डियों से 15/15 का कमरा भरा जाता है। मैंने तो नहीं देखा लेकिन आप लोग यदि सर्च करेंगे तो आपको मिल जाएगा।

मेरी शिवराज सिंह चौहान से क्या दुश्मनी है ?

जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी क्या दुश्मनी है शिवराज सिंह चौहान से, वो मुख्यमंत्री हैं। मैं उनको हटाकर मुख्यमंत्री नहीं बन रहा, पर वह मुख्यमंत्री गलत रास्ते से बने। लगातार जीतू पटवारी किसानों के मुद्दे को उठा रहे हैं, वह शिवराज सिंह चौहान से लगातार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने वीडियो में यह भी कहा कि कई भाजपा नेता कहते हैं कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी आप यह मुद्दा उठाएं, लेकिन उनका कहना था कि मुझे मध्य प्रदेश की जनता ने चुना है तो मैं मध्य प्रदेश में ही अपनी बात रखूंगा।

जीतू पटवारी ने अपना घर दिखाते हुए यह भी कहा कि मेरे पिताजी किसान हैं और मेरे यहां प्याज का काम होता है, इस कारण से में किसानों की बात करता हूं। किसानों के मुद्दे को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि तीन हजार क्विंटल किसानों को अनाज खरीदना होगा तभी किसान सुखी रह पाएगा। 5 दिन से लगातार मंडी में सरकारी खरीदी बंद है, जिसके कारण किसान लगातार परेशान हो रहा है।

मध्य प्रदेश भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हुआ था यह ट्वीट

 

ये भी पढ़ें- इंदौर : जीतू पटवारी की चेतावनी, कहा- जिस तरह राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की, कांग्रेस जल्द जेल भरो आंदोलन करेगी

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button