ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, जेल एडीजी ने जताई नाराजगी, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

भोपाल। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर चर्चाओं में हैं। भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठने का फोटो वायरल होने के बाद मामला गर्मा गया है। जेल मुख्यालय ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। वहीं जेल एडीजी ने नाराजगी जताई और जेल अधीक्षक राकेश भांगरे से बात भी की है। साथ ही जेल नियमों के विरुद्ध महाराज के कुर्सी पर बैठने के संबंध में जेल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

क्या है मामला ?

बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य 8 अप्रैल को भोपाल सेंट्रल जेल में आध्यात्मिक प्रवचन करने पहुंचे थे। जेल अधीक्षक राकेश भांगरे उन्‍हें अपना गुरु मानते हैं और उन्‍हीं के आग्रह पर अनिरुद्धाचार्य इंदौर से आकर वहां पहुंचे थे। यहां जेल के अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही जेल के कैदियों ने भी उनके प्रवचन सुने। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जेल में प्रवचन देने के साथ ही जेल अधीक्षक के कक्ष में पहुंचे, यहां वह जेल अधीक्षक की कुर्सी पर ही बैठ गए। इसी दौरान किसी ने उनकी यह तस्‍वीर ली, जो वायरल हो रही है।

नियमों को लेकर हो रही चर्चाएं

दरअसल, सरकारी अधिकारी की कुर्सी पर विभागीय या अन्य कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति नहीं बैठ सकता है। यहां तक की कोई अन्य सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी नहीं बैठ सकता। इधर अनिरुद्धाचार्य के जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठने की तस्वीर वायरल होने के बाद इसे नियमों के विरुद्ध बताकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

अनिरुद्धाचार्य मिली थी धमकी

गौरतलब हैकि हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में गोपाल आश्रम पर चिट्ठी पहुंची थी। इस धमकी भरे पत्र में उनसे एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी। नहीं तो बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जिसके हड़कंप मच गया। उस समय महाराज इंदौर में ही भागवत कथा करने आए थे। यहां पर उन्होंने खुद धमकी वाले पत्र की जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें: इंदौर : प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक करोड़ मांगे

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button