इंदौरक्रिकेटताजा खबर

IND vs AUS 3rd Test : चार्टर्ड प्लेन से पत्नी अनुष्का और बेटी के साथ इंदौर पहुंचे विराट कोहली, कल से शुरू होगी नेट प्रैक्टिस

हेमंत नागले, इंदौर। होलकर स्टेडियम में एक मार्च से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली शनिवार को इंदौर पहुंचे। विराट अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ चार्टर्ड प्लेन से एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे एक गाड़ी में सवार होकर निकले। एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा बेटी को गोद में लिए गाड़ी में बैठती दिखीं।

विराट अपने परिवार के साथ यहां चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे हैं, जबकि बाकी टीम अलग विमान से पहुंचेगी। कल से होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट मैच को लेकर इंदौर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। होलकर स्टेडियम की पिच तैयार है।

परिवार के बाद धोनी पहले व्यक्ति, जिन्होंने बुरे वक्त में फोन किया

इंदौर आने से पहले कोहली ने RCB पॉडकास्ट सीजन-2 पर धोनी के साथ अपने रिश्तों को शेयर किया। उन्होंने कहा कि मेरे बचपन के कोच और परिवार के अलावा एमएस धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो वास्तव में मेरे दिल के काफी करीब रहते हैं। 15 साल के क्रिकेट करियर में 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 मैचों में 25 हजार से अधिक रन बना चुके कोहली ने कहा- मैं करियर में कई बदलावों से गुजरा हूं। इस दौरान अनुष्का सबसे बड़ी ताकत रहीं। वे हर अच्छे बुरे वक्त में मेरे साथ खड़ी रहीं। बचपन के कोच और परिवार के अलावा एकमात्र व्यक्ति धोनी थे, जिन्होंने मुझसे संपर्क किया और मेरा हौसला बढाया। कोहली ने 2008 से 2019 के बीच भारत के ड्रेसिंग रूम में धोनी के साथ बताए लम्हों को शेयर करते हुए कहा- धोनी फोन से अक्सर दूर रहते हैं। मै उन्हें फोन करूं तो यह तय है कि 99 फीसदी वह फोन नहीं उठाएंगे। लेकिन, मेरे बुरे दौर में दो बार ऐसा हुआ जब उन्होंने मुझे मैसेज किया।

अनुभव नहीं, आत्मविशवास मायने रखता है

विराट ने कहा- जब लोग आपको मजबूत देखते हैं तो यह पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं। धोनी के मैसेज से मुझे अच्छा लगा। उन्होंने मुझे याद दिलाया कि मैं कौन हूं। वह इस दौर से गुजर चुके हैं, इसलिए समझते हैं। यह मायने नहीं रखता की आपके पास कितना अनुभव है या अपने कितने मैच खेले हैं। यह बहुत जरूरी है कि जब आप मैच खेलने उतरें तब आप में खुद पर कितना भरोसा है। अगर आपका आत्मविश्वास मजबूत है तो आप अपने पहले ही मैच में शतक मार सकते हैं।

विराट ने बताया कि धोनी ने मुझसे कहा- मुझे हमेशा ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया है, जो बहुत आत्मविश्वासी है, मानसिक रूप से बहुत मजबूत है, जो किसी भी परिस्थिति को सहन कर सकता है और रास्ता खोज सकता है। लेकन, कभी-कभी एक इंसान के रूप में आपको कुछ कदम पीछे की ओर ले जाने की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान: सरकार ने बिल, वेतन भुगतान पर लगाई रोक

संबंधित खबरें...

Back to top button