राष्ट्रीय

Weather Update: कुल्लू के मणिकर्ण में फटा बादल… टूरिस्ट कैंप डैमेज, दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी

देश के कई हिस्सों में मानसून एक्टिव हो गया है, इसी के साथ कई जगहों पर भारी बारिश ने तबाही भी मचाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन भी भारी बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भुंतर मार्ग पर भूस्खलन के चलते मणिकर्ण घाटी में चोज नाला में बाढ़ आ गई है। भूस्खलन से जहां भुंतर-मणिकर्ण मार्ग में कसोल के पास मार्ग बंद है।

कैंपिंग साइट तबाह

पार्वती नदी का जलस्तर भी उफान पर है और पूरी पार्वती घाटी में अफरा-तफरी का माहौल है। इस वजह से पार्वती नदी के किनारे स्थित कैंपिंग साइट पूरी तरह से तबाह हो गई है। केपिंग साइट से कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है।

जिला कुल्लू में हुई भारी बारिश से कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। खासकर मणिकर्ण घाटी के अधिकतर मार्ग बंद हो गए हैं और जगह-जगह भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटना से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पार्वती नदी और चोज नाला संगम स्थल पर बने मकान और रेस्टोरेंट बह गए हैं। इन मकानों और रेस्टोरेंट में कितने लोग थे, अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

महाराष्ट्र में रेड अलर्ट के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी

महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। पूर्वी मुंबई में 58.6 मिमी, पश्चिमी हिस्से में 78.69 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अगले 48 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मंगलवार को समुद्र में ऊंची लहरें उठीं। 4 से 6 मीटर ऊंची हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है।

भारी बारिश से बिहार के कई इलाकों में बाढ़ के हालात

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

कर्नाटक के तटीय इलाकों में 5 से 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश में बारिश के आसार को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 7 और 8 जुलाई तो ओडिशा में 5 से 9 जुलाई के बीच बारिश होने का अनुमान है। तेलंगाना में 8 और 9 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें- भोपाल-नागपुर का कनेक्शन टूटा, सुखतवा पुल पर डेढ़ फीट पानी; 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के कई जिलों में जलजमाव से मुसीबत

राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को तेज हवा से साथ हुई जोरदार बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। उदयपुर में भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई। सड़कों पर जगह जगह दो फीट तक पानी जमा हो गया। वहीं तेज हवा की वजह से जगह जगह पेड़ भी गिरे नजर आए।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button