
भोपाल। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने शुक्रवार को दोपहर 1 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा रिजल्ट सिंगल क्लिक से घोषित कर दिया गया। 10वीं कक्षा में 59.54 प्रतिशत पास हुए हैं। 12वीं में 72.72 प्रतिशत और 10वीं में 59.4 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।
ये भी पढ़ें: MP Board Results 2022 : आज 10वीं और 12वीं के नतीजे होंगे जारी, यहां देख सकेंगे स्कोरकार्ड
10वीं की प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं ने पाया स्थान
कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे। 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 रहा। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा है। प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं एवं 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया हैं। सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह 83.80 प्रतिशत और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 प्रतिशत रहा है।
कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 21 जून से
इस वर्ष कक्षा 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा दिनांक 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक आयोजित की जायेगी। कक्षा 10वीं में कुल 3 लाख 55 हजार 371 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है।
12वीं में छात्राओं ने मारी बाजी
12वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 6 लाख 97 हजार 880 परीक्षार्थी शामिल थे। इसमें नियमित परीक्षार्थी 6 लाख 29 हजार 381 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 68 हजार 499 थे। 72.72 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 32.90 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 70.92 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 76.30 प्रतिशत रहा है। प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं एवं 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया हैं। प्रावीण्य सूची में इस वर्ष भी छात्राओं ने बाज़ी मारी है। सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 प्रतिशत रहा है और द्वितीय दमोह का 89.18 प्रतिशत रहा है।
12वीं की मेरिट में छात्र से रहीं आगे
- कला समूह – कुल 25 स्टूडेंट्स, जिनमें 5 छात्र और 20 छात्राएं।
- विज्ञान गणित समूह – कुल 56 स्टूडेंट्स, जिनमें 37 छात्र और 19 छात्राएं।
- वाणिज्य समूह – कुल 35 स्टूडेंट्स, जिनमें 6 छात्र और 29 छात्राएं।
- कृषि समूह – कुल 6 स्टूडेंट्स, जिनमें 2 छात्र और 4 छात्राएं।
- ललित कला और गृह विज्ञान – कुल 4 स्टूडेंट्स, जिनमें सिर्फ 4 छात्राएं।
- जीव विज्ञान समूह – कुल 27 स्टूडेंट्स, जिनमें 10 छात्र और 17 छात्राएं।
12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून को
कक्षा 12वीं में इस वर्ष 96751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा दिनांक 20 जून 2022 को ली जाएगी। कुल 1 लाख 19 हजार 851 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है।
स्टूडेंट्स टोल फ्री नंबर पर काउंसलर से करें बात
परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए मप्र राज्य ओपन बोर्ड से ‘रूक जाना नहीं’ योजना के अन्तर्गत केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर उपलब्ध है। मंडल की हेल्प लाईन सेवा के माध्यम से परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अकादमिक अथवा मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सेवा प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु टोल फ्री नंबर 18002330175 अथवा 2570248, 2570258 पर संपर्क कर सकते हैं।
10वीं की मेरिट लिस्ट…

10वीं की मेरिट लिस्ट…
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- छात्र MP Board की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लिक करें।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके लॉगिन करने के बाद सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे चेक करके डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकाल लें।
मध्य प्रदेश ब्रेकिंग : MP 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित, 10वीं में 59.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में 72.72 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। #MpBoardResults #10thResults #12thResults #PeoplesUpdate pic.twitter.com/dQTxquAjD0
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 29, 2022