
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार को सड़क हादसा हो गया। बिजुरी से कोतमा आ रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं। जिसमें 7 यात्रियों की हालत गंभीर है। सभी घायल यात्रियों को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, पचखुरा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण ये हादास हुआ। जिसमें महिलाओं सहित 12 लोगों को चोट आई है। घटना की सूचना मिलने पर कोतमा विधायक सुनील सराफ भी साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रफ्तार ज्यादा होने के कारण मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बादग बस सड़क से उतरकर पलट गई।

ये भी पढ़ें- अनूपपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी नाव पलटी, सभी सुरक्षित; देखें Video
अस्पताल पहुंचे कोतमा विधायक
कोतमा विधायक घायलों का हालचाल जानने लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बता दें कि हादसे में गंभीर घायल हुए 7 यात्रियों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- अनूपपुर में बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, 14 यात्री घायल