जबलपुरमध्य प्रदेश

SpiceJet का विमान कोलकाता से पहुंचना था Jabalpur पर पहुंच गया Jaipur, जानें क्यों हुआ ऐसा…

गुरुवार को कोलकाता से स्पाइस जेट की फ्लाइट में सवार यात्री उस वक्त हैरानी में पड़ गए जब सुबह 8.30 बजे की फ्लाइट जबलपुर की जगह जयपुर लैंड कर गई। यात्रियों को अचानक बदले इस रूट से खासा परेशान होना पड़ा। जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतारकर इसका कारण बताया गया।

इस वजह से किया गया डायवर्ट

जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट की कोलकाता से जबलपुर की फ्लाइट को तकनीकी समस्या के चलते जयपुर लैंड किया गया। यह विमान 25 यात्रियों को लेकर आ रहा था। एयरपोर्ट डायरेक्टर कुसुम दास ने कहा कि तकनीकी वजह से विमान को जयपुर में लैंड करवाना पड़ा है। फ्लाइट के नहीं पहुंचने पर यात्रियों के रिश्तेदारों और उन्हें लेने आए लोग डुमना एयरपोर्ट पर काफी परेशान हुए।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जयपुर में रुके हुए यात्रियों को कब तक यहां लाया जा सकेगा।

हाल ही में DGCA ने की है कार्रवाई

स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में एक के बाद एक आ रही तकनीकी गड़बड़ियों को लेकर डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कंपनी को अपने 50% विमान ही संचालित करने का निर्देश दिया है। बता दें कि ये आदेश डीजीसीए ने स्पाइसजेट को आठ सप्ताह की अवधि के लिए दिया है। DGCA ने 6 जुलाई को स्पाइसजेट को 19 जून से उसके विमान में तकनीकी खराबी की कम से कम 8 घटनाओं के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद विमान कंपनी की तकनीकी समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

यह भी पढ़ें : SpiceJet की तकनीकी गड़बड़ियों पर DGCA का एक्शन, 50% विमान ही भर सकेंगे उड़ान

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button