
टेक डेस्क। व्हाट्सऐप पूरी दुनिया में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला लोकप्रिय चैटिंग ऐप है। दुनियाभर में इसके 2 अरब से अधिक एक्टिव यूजर हैं। ऐसे में व्हाट्सऐप के किसी भी अपडेट को लेकर यूजर एक्साइटेड रहते हैं। व्हाट्सऐप अब एक नया फीचर लेकर हाजिर है। इस नए फीचर का नाम ‘वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट’ है। इसके जरिए यूजर अब वॉइस मैसेज को टैक्स्ट में बदल सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, यह फीचर यूजर की बातचीत को बाधित नहीं करेगा और चैटिंग के दौरान कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पूरी तरह सिक्योर है नया फीचर
व्हाट्सऐप ने इसकी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी। उसने लिखा, दोस्तों और परिवार वालों के साथ वॉइस मैसेज शेयर करना और भी ज्यादा एक्साइडेट होने वाला है। किसी अपने से दूर रहते हुए उनकी आवाज सुनना बेहद खास है। हालांकि, कई बार ऐसी स्थिति पैदा होती है या आप भीड़ भरी जगह पर होते हैं, जहां आप उस काम को छोड़कर चैट के बीच एक लंबे वॉइस मैसेज को नहीं सुन पाते हैं। ऐसी ही स्थिति के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर ‘वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट’ लेकर आया है, जिसे लेकर व्हाट्सऐप बहुत उत्साहित है। यह ट्रांसक्रिप्त डिवाइस पर ही जनरेट होगा। यह बेहद सिक्योर होगा, जिसे कोई अन्य व्यक्ति, यहां तक कि व्हाट्सऐप भी आपके पर्सनल मैसेज को रीड नहीं कर सकता और न ही सुन सकता है।
यूं करें इस्तेमाल
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन कर सेटिंग्स के सेक्शन में जाना होगा। यहां चैट्स ऑप्शन के अंदर आपको वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का ऑप्शन मिलेगा। इसे सुविधा के अनुसार, ऑन या ऑफ किया जा सकेगा और मनमुताबिक, भाषा को सेलेक्ट किया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप के मुताबिक, इसे इस्तेमाल करने के लिए जिस वॉयस मैसेज को सुनना है, उस पर लंबे समय तक टैप करें। पॉप अप खुलने पर मेन्यू से ट्रांसक्राइब पर टैप करें, जिसके बाद वॉयस नोट की ट्रांसक्रिप्ट तैयार होने लगेगी।
कब लॉन्च होगा नया फीचर
व्हाट्सऐप का ये नया फीचर दुनिया भर के यूजर के लिए कुछ सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। ये फीचर पहले कुछ भाषाओं में और बाद में दुनिया भर की भाषाओं में उपलब्ध होगा।
इससे पहले आया था ड्राफ्ट का खास फीचर
इससे पहले व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए मैसेज ड्राफ्ट जैसा खास फीचर लॉन्च किया था। अगर यूजर कोई मैसेज टाइप कर चैट को भूल चुका है तो वह लिस्ट में ड्राफ्ट लेबल के साथ सबसे ऊपर नजर आएगी और यूजर को पुराना चैट याद आ जाएगा। चैट में कुछ टाइप करके उसे भूल जाना, यूजर के लिए एक कॉमन समस्या हो गई थी। इस फीचर से जरूर यूजर को सुविधा हुई है।
ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव की घोषणा का महापौर ने किया स्वागत, अब जल्द इंदौर भी होगा बीआरटीएस मुक्त
One Comment