ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Amitabh Bachchan ने KBC-15 के सेट पर शेयर किया पोलियो कैंपेन से जुड़ा किस्सा, बोले- ‘मेरी नाराजगी देख मां ने बच्चे को लगवाई थी वैक्सीन’

एंटरटेनमेंट डेस्क। सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने पोलियो वैक्सीनेशन के एड कैंपेन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने बताया कि, उन्हें यह एड क्यों मिला था। इसके साथ ही बताया कि, एक महिला ने तो टीवी पर अमिताभ को गुस्से में देखकर अपने बच्चे को वैक्सीन लगवाई थी।

एंग्री यंग मैन वाली आवाज से मिला फायदा

अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ में हर बार की तरह इस बार भी अपनी लाइफ का एक किस्सा शेयर किया। एक्टर ने पोलियो कैंपेन से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, लोग पोलियो के एड को ज्यादा सीरियसली नहीं ले रहे थे। इस वजह से एड के लिए उनके एंग्री यंग मैन वाली आवाज और इमेज का सहारा लिया गया। ऐसा करने से एड को काफी फायदा मिला।

अमिताभ बच्चन ने बताया कि, लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर काफी सवाल थे। जिस वजह से पहला एड कैंपेन सक्सेसफुल नहीं रहा। जिसके बाद क्रिएटिव डायरेक्टर पीयूष पांडे ने सलाह दी कि एड में लोगों से वैक्सीन लेने की विनती या आग्रह करने की बजाय लोगों से गुस्से में बात करें। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनसे कहा गया, आप लोगों को डांट दीजिए। लोग आपकी फिल्मों में आपके गुस्से से आपको पहचानते हैं। आप जैसे फिल्मों में गुस्से में डायलॉग बोलते हैं, उसी तरह भी करिए।

गुस्सा देख मां ने बच्चे को लगवाया टीका

अमिताभ ने बताया कि, WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) के अधिकारियों ने भारत के एक गांव का दौरा किया और एक महिला से पूछा कि, उसने अपने बच्चे को टीका लगाने का फैसला क्यों किया? तो उसने कहा, ‘अमिताभ जी गुस्सा हो रहे थे तो हमने कर दिया।’ साल 2005 से अमिताभ बच्चन इस मुहिम के ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में जुड़े हुए हैं और हर साल उनका एक विज्ञापन अलग मैसेज के साथ आता है।

अमिताभ का वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन जल्द ही प्रभास और दीपिक पादुकोण के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखाई देंगे। यह 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा वे टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत’ में भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इससे पहले बिग-बी को ‘ऊंचाई’, ‘गुडबाय’, ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी मूवीज में देखा गया है। बता दें कि, अमिताभ ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। वह 70 से दशक से इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- KBC में पहुंचे भोपाल के राहुल नेमा : हाइट 3 फीट से कम, लेकिन बुलंद हौसले से हॉट सीट तक पहुंचे; हो चुके हैं 360 फ्रैक्चर

संबंधित खबरें...

Back to top button