ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

KBC में पहुंचे भोपाल के राहुल नेमा : हाइट 3 फीट से कम, लेकिन बुलंद हौसले से हॉट सीट तक पहुंचे; हो चुके हैं 360 फ्रैक्चर

भोपाल। टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में भोपाल के राहुल नेमा बिग-बी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। राहुल ने गुरुवार को शो में 10 प्रश्नों के जवाब देकर दूसरा पड़ाव भी पार कर लिया। इसी के साथ वे अब तक 3 लाख 20 हजार रुपए जीत चुके हैं। वहीं शुक्रवार यानी आज फिर वे गेम खेलेंगे।

3 फीट से भी कम है हाइट

राहुल भोपाल के मप्र ग्रामीण बैंक की शाहपुरा शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनका जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। राहुल ने बताया कि, मेरी हाइट 3 फीट से भी कम है तो डिसएबिलिटी के कारण मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। मैं पिछले 12 साल से केबीसी के लिए ट्राय कर रहा था। मेरे पिता विजय कुमार नेमा एजुकेशन विभाग में असिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर हैं। मेरी मां शिव कुमारी और भाई-बहनों ने मिलकर मुझे केबीसी की तैयारी कराई ताकि मैं अच्छा गेम खेल सकूं। मैं केबीसी में गुरुवार के अलावा शुक्रवार को भी दिखूंगा। प्रोमो में भी लगातार मुझे दिखाया गया है।

शूटिंग के दौरान बिग-बी हुए भावुक

शूटिंग के दौरान कई बार ऐसे भावुक पल आए जब मैं और अमिताभ बच्चन दोनों भावुक हुए। मुझे हॉट सीट पर बैठा देखकर उन्होंने कहा, आप यहां है, ये हमारे लिए भी सौभाग्य की बात है। राहुल केबीसी में कहते नजर आ रहे हैं कि, डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वैसे ही, राहुल को रोकना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। हिम्मत नहीं हारा हूं, बस चलते जा रहा हूं। हाइट कम होने से परिजन उन्हें गोद में उठाए दिखे।

हो चुके हैं 360 फ्रैक्चर

टीवी शो के दौरान 31 साल के राहुल के बारे में पता चला कि उन्हें 360 फ्रैक्चर हो चुके हैं। राहुल ने बताया कि, उन्हें एक गंभीर बीमारी है जिसमें हडि्डयां जल्दी फ्रैक्चर होती हैं। यह बीमारी 20 हजार लोगों में से एक में होती है। इस बीमारी में ट्रैवल करते या नींद में सोते-सोते ही करवट लेने पर फ्रैक्चर हो जाता है। इसके अलावा किसी ने अगर गलत तरीके से पकड़ लिया तो भी फ्रैक्चर हो जाता है। जिसके बाद एक्स-रे कराकर प्लास्टर करवाना पड़ता है। मुझे अब तक 360 फ्रैक्चर हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button