
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। चिरायु मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हॉस्टल के कमरे में उसकी बॉडी सुबह 11:30 बजे बरामद की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
आवाज देने पर भी हॉस्टल के रूम से नहीं निकली
खजूरी थाने के टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि रानी मोरे (22) पुत्री देवी सिंह मोरे मूल रूप से ग्राम धसल गांव तहसील झिरनिया भसल जिला खरगोन की रहने वाली थी। बता दें कि चिरायु मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में रहती थी। रात को वह रूम में सोई थी। सुबह 11 बजे तक जब छात्रा रूम से नहीं निकली तो वार्डन चेक करने पहुंची। आवाजें देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। तब वार्डन ने स्टॉफ को सूचना दी। कारपैंटर को बुलाकर रूम का गेट तोड़ा गया। अंदर शव दुपट्टे के बने फंदे पर पंखे के सहारे लटका था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
फिलहाल, सुसाइड करने का कारण अज्ञात है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमीदिया हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
#भोपाल : चिरायु मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में पंखे से लटकी मिली लाश, मृतका का नाम #रानी_मोरे निवासी धसलगांव तहसील झिरनिया जिला खरगौन #Bhopal #MBBS #Student #Suicide #ChirayuMedicalCollege… pic.twitter.com/gPBALmsp2t
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 22, 2024
One Comment