
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की। बता दें कि भारत वापस लौटे छात्रों ने पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा किए। ये छात्र वाराणसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से हैं।


‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत वापस आए छात्र
यूक्रेन और रूस के बीच जंग चल रहा है। ऐसे में वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे करीब 20 हजार भारतीयों को पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत वहां से निकाला जा रहा है। बता दें कि भारत सरकार वहां फंसे अपने छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों से बातचीत कर सभी भारतीयों को सफल वापस लाने का काम तेजी से हो रहा है।

यूपी चुनाव में कैंपेन के लिए आए हैं PM
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार करने जौनपुर और चंदौली गए थे। इस दौरान उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। बता दें कि पीएम मोदी सातवें और आखिरी चरण के लिए कैंपेन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : देश में कोरोना महामारी की स्थिति क्या है ? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी