कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

रिसर्च में खुलासा: कोरोना की इस वैक्सीन से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, अमेरिका में फिर भी दी गई लगाने की सलाह

दुनियाभर में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है। इसी बीच वैक्सीन को लेकर एक चिंताजनक बात सामने आई है। जिसकी जानकारी यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने दी है।

इस वैक्सीन से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने कहा कि, अमेरिकी दवा निर्माता Pfizer Inc और जर्मन कंपनी BioNTech की Covid-19 वैक्सीन से बुजुर्गों में ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। हालांकि, अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि, इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि टीका लेना बंद कर दें। सीडीसी ने लोगों को वैक्सीन लेते रहने की सलाह दी है।

65 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए खतरा

सेफ्टी मॉनिटरिंग सिस्टम ने बताया कि, एक सीडीसी वैक्सीन डेटाबेस ने एक संभावित सुरक्षा मुद्दे को उजागर किया था। 65 और उससे अधिक उम्र के लोगों में Pfizer/BioNTech वैक्सीन लेने के 21 दिनों बाद इस्केमिक स्ट्रोक होने की अधिक संभावना थी। बता दें कि इस्केमिक स्ट्रोक मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी को रक्त पहुंचाने वाली किसी रक्त वाहिका में किसी अवरोध (थक्के या एम्बोलाइ) के कारण होते हैं।

FDA और CDC ने कहा कि, अन्य देशों के डेटाबेस इस सुरक्षा मुद्दे को चिह्नित नहीं किया है क्योंकि इसके लिए अधिक जांच की आवश्यकता है।

कंपनी ने जारी किया बयान

फाइजर और बायोएनटेक ने बयान जारी कर कहा कि, “न तो Pfizer/BioNTech और न ही CDC या FDA ने अमेरिका और विश्व स्तर पर कई अन्य निगरानी प्रणालियों में समान निष्कर्षों को देखा है और यह निष्कर्ष निकालने के लिए कोई सबूत नहीं है कि इस्केमिक स्ट्रोक कंपनियों के COVID-19 वैक्सीन के उपयोग से जुड़ा है।”

ये भी पढ़ें- Covid-19 Update : 24 घंटे में 174 नए केस मिले, जानें पॉजिटिविटी रेट

संबंधित खबरें...

Back to top button