
देश के विभिन्न हिस्सों में आज भी बारिश और ठंड जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह झमाझम
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि दिल्ली- एनसीआर (हिंडन, गाजियाबाद, लोनी देहात, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होगी। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
यहां हो सकती है भारी बर्फबारी
मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। शिमला, कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर में बर्फ बारी और बारिश की वजह से यातायात प्रभावित है। राज्य के अन्य कुछ इलाकों में भी फाहे गिरने की सूचना है।
आज कहां कितना रह सकता है तापमान?
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम खासा बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञानियों ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में भारी से लेकर बहुत अधिक भारी बारिश के भी आसार हैं।
कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जैसे जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका है।
इस वजह से बारिश के आसार
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भागों और इससे सटे पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बना है। वहीं अरब सागर से आ रही नम हवाएं भी क्षेत्र को नमी दे रही हैं।
ये भी पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा : गलवान भिडंत के दौरान नदी में बह गए थे 38 चीनी सैनिक, चीन ने कबूली थी सिर्फ 4 की मौत
इन राज्यों में आज बारिश का अनुमान
- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है।
- बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान के भी विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।
- उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में मौसम ठंडा बना रहेगा।