ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Allu Arjun Birthday : फ्लॉवर नहीं फायर हैं अल्लू अर्जुन, एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी हैं माहिर; बर्थडे पर करते हैं ब्लड डोनेट, जानें एक्टर की राइज और रूल की कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क। पुष्पा: द राइज की सक्सेस से दुनिया भर में पहचान बनाने वाले अल्लू अर्जुन आज 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने ऐसे तो अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन पुष्पा ने उन्हें स्टार से सुपरस्टार का टैग दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टिंग में माहिर अल्लू सिंगिंग और डांसिंग में भी अपना जलवा बिखेरते हैं। यही वजह है कि अल्लू अर्जुन को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऑल इन स्टाइलिश स्टार और आइकन स्टार भी कहा जाता है।

पियानो टीचर बनना चाहते थे अल्लू

8 अप्रैल 1982 को जन्मे अल्लू ने मात्र 2 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू कर लिया था। उनकी पहली फिल्म 1985 में रिलीज हुई चिरंजीवी स्टारर ‘विजेता’ थी। लेकिन वे कभी एक एक्टर नहीं बनना चाहते थे। वे एक पियानो टीचर बनना चाहते थे। पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जब वे बड़े हुए तो उन्हें लगा कि वे एक्टिंग के लिए ही बने हैं और इसी में करियर बनाने लगे।

करियर की शुरूआत में नहीं चला जादू

एकटिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद अल्लू कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। ‘आर्या’ के बाद अल्लू ने अपने करियर में ‘बनी’, ‘हैप्पी’, ‘देसमुदुरु’ और ‘परुगु’ जैसी फिल्मों में काम किया। ये सभी फिल्में ठीक ठाक रहीं। लेकिन साल 2009 में रिलीज हुई ‘आर्या 2’ ने अल्लू को स्टार बना दिया। फिर अल्लू ने ‘वेदम’, ‘जुलायी’, ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’, ‘सराइनोडु’, ‘डीजे’ और ‘अला वैकुंठपुरमलो’ जैसी फिल्में दीं। साल 2019 में ‘पुष्पा: द राइज’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने अल्लू को सूपरस्टार बना दिया।

फिल्म के लिए मिला नेशनल अवार्ड

‘पुष्पा: द राइज’ के लिए अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड अपने नाम किया। वो तेलुगु सिनेमा के इतिहास के पहले एक्टर हैं जिन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा फिल्म के लिए अल्लू ने फिल्मफेयर साउथ और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड (SIIMA) भी अपने नाम किया।

बर्थ डे पर करते हैं ब्लड डोनेट

हर साल अपने जन्मदिन पर एक्टर ब्लड डोनेट करते हैं और साथ ही ब्लड डोनेट कैंप रखते हैं, जिसमें उनके फैंस भी ब्लड डोनेट करते हैं। जानकारी के अनुसार, एक्टर आज के दिन शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं।

इंस्टाग्राम के साथ कोलैबोरेट करने वाले पहले भारतीय एक्टर

पुष्पा फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने भी अल्लू अर्जुन के साथ कोलैबोरेट किया। इस कोलैब के तहत इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर अल्लू अर्जुन का वीडियो शेयर किया था। इसी के साथ अल्लू देश के पहले और इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ इंस्टाग्राम ने कोलैबोरेट किया है।

‘मैडम तुसाद’ में लगा वैक्स स्टैच्यू

मार्च 2024 में अल्लू का मैडम तुसाद म्यूजियम दुबई में वैक्स स्टैच्यू लगाया गया। इस स्टैच्यू में अल्लू ‘पुष्पा’ के सिग्नेचर स्टेप में ही खड़े नजर आ रहे हैं। इस स्टैच्यू का अनावरण खुद अल्लू ने किया था।

ये भी पढ़ें – हो जाइए तैयार, अल्लू अर्जुन Birthday पर अपने फैंस को देने वाले हैं बड़ा गिफ्ट, ठीक इतने बजे आ रहा है Pushpa 2 का टीजर, एक्टर ने खुद दी जानकारी

संबंधित खबरें...

Back to top button