कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: बीते 24 घंटे में 2.86 लाख नए केस दर्ज, एक दिन में पॉजिटिविटी रेट 16% से 19.5% पहुंचा

देश में कोरोना की रफ्तार अब भी बेकाबू बनी हुई है। बीते 24 घंटों में 2 लाख 86 हजार 384 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 3,06,357 लोग ठीक हुए, जबकि 573 लोगों की मौत हुई है। पिछले दिन के मुकाबले 470 अधिक संक्रमित मिले हैं। कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से बढ़कर 19.5 फीसदी हो गया है।

देश में कोरोना पर एक नजर

सक्रिय मामले: 22,02,472
पॉजिटिविटी रेट: 19.59%
कुल वैक्सीनेशन कवरेज: 1,63,84,39,207
कुल कोरोना केस: 4,03,71,317
कुल रिकवरी: 3,76,65,980
कुल मौतें: 4,91,701

हरियाणा में 10 फरवरी तक रहेंगे प्रतिबंध

हरियाणा सरकार ने बुधवार को कोरोना प्रतिबंध 10 फरवरी तक बढ़ाने का एलान किया। आदेश के तहत शॉपिंग मॉल और मार्केट को शाम 7 बजे तक खोले जाने की छूट दी गई है। इससे पहले शाम 6 बजे तक की अनुमति दी गई थी।

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में अभी और कंपकंपाएगी ठंड, इन राज्यों में बारिश के आसार

अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा

देश में कोरोना से निपटने के लिए लगातार शोध जारी है। इसी क्रम में आईसीएमआर के एक अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्तियों में महत्वपूर्ण प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया होती है। जो न केवल इस स्ट्रेन को बेअसर कर सकती है, बल्कि सबसे प्रचलित डेल्टा वैरिएंट सहित अन्य को भी बेअसर कर सकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button