भोपाल

MP में Corona Virus के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट! सभी पॉजिटिव सैंपलों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

चीन में तबाही मचा रहे कोरोना के BF.7 वैरिएंट को लेकर मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अमले को सतर्क कर दिया गया है। सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। सरकार ने सभी जिलों के सीएमएचओ को कोविड के संक्रमण को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हर हफ्ते समीक्षा की जाएगी।

अस्पतालों में बिस्तर तैयार रखने के निर्देश

स्वास्थ्य संचालनालय ने अस्पतालों में बिस्तर तैयार रखने और ऑक्सीजन प्लांटों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए हैं। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया है। इस वैरिएंट के देश में चार मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि मध्य प्रदेश में अभी कहीं भी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button