अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

सिंगापुर में कोरोना के बढ़ते केसेस को लेकर अलर्ट, भीड़ में मास्क लगाना जरूरी

सिंगापुर। सिंगापुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने की अपील की है। मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 3 से 9 दिसंबर तक कोरोना के मामले बढ़कर 56,043 हो गए, जो पिछले सप्ताह 32,035 थे। इस प्रकार से संक्रमण के मामले 75 प्रतिशत बढ़े हैं। संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने वालों की औसत दैनिक संख्या 225 से बढ़कर 350 हो गई। वहीं आईसीयू में औसत दैनिक मामले चार से बढ़कर नौ हो गए हैं। संक्रमण के इन मामलों में अधिकतर मामले जेएन.1 वैरिएंट के हैं, जो बीए.2.86 का सबलीनिएज है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कहा कि जिन लोगों में सांस से जुड़े संक्रमण के लक्षण हैं, वे घरों से बाहर नहीं निकलें।

केरल में मिला जेएन.1 का पहला मामला

भारत में कोरोना के नए सबवैरिएंट का मामला सामने आया है। केरल में एक महिला 8 दिसंबर को इस वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। 79 वर्षीय महिला का नमूना 18 नवंबर को परीक्षण में पॉजिटिव आया था।

केरल में पिछले 24 घंटे में 280 नए केस सामने आए हैं। यह चिंताजनक है। – प्रो. डॉ. सुनील रैना, वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क

संबंधित खबरें...

Back to top button