अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए राहत की खबर: 3 फ्लाइट्स का संचालन करेगी एयर इंडिया, जानें उड़ान भरने की तारीखें

यूक्रेन और रूस के बीच जारी संकट की वजह से वहां पर बड़ी संख्या में भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन में फंस गए हैं। एयर इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारत-यूक्रेन के बीच 3 फ्लाइट्स का संचालन करेगी।

एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन के बीच 3 उड़ानें संचालित की जाएंगी। फ्लाइट्स के लिए बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के जरिए की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine Conflict : भारत-यूक्रेन के बीच उड़ान और सीटों की संख्या से हटा प्रतिबंध, Air India ने की स्पेशल फ्लाइट्स चलाने की घोषणा


यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हुए हैं

जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन में 20 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं, जिसमें से 18 हजार भारतीय छात्र हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद की वजह से भारत के लिए उड़ानें महंगी हो गई हैं और 20 फरवरी के बाद ही उपलब्ध हैं। सूत्रों ने बुधवार को कहा कि भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालयों और कई एयरलाइनों के बीच चर्चा चल रही है। यूक्रेन के शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन में पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों में से 24 फीसदी भारत से हैं। बता दें कि 17 फरवरी को विमानों में उपलब्ध कराई जाने वाली सीटों की संख्या पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस : 38 दोषियों को स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा-ए-मौत, 11 को उम्रकैद; 70 मिनट में 21 धमाकों से दहल गया था देश

टिकट के दाम हुए महंगे

भारत ने मंगलवार को यूक्रेन में अपने नागरिकों को देश छोड़ने की सलाह दी थी। कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारतीयों से यूक्रेन में और उसके भीतर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने के लिए कहा। एडवाइजरी ने यूक्रेन में भारतीय छात्रों में दहशत पैदा कर दी, क्योंकि उनके लिए देश छोड़ना संभव नहीं है। वहीं, 20 फरवरी से पहले उड़ानें नहीं होने की वजह से कीमतें आसमान छूने लगी हैं। दूतावास ने बुधवार को एक और एडवाइजरी जारी कर छात्रों से कहा कि वे फ्लाइट की अनुपलब्धता से घबराएं नहीं। दूतावास ने कहा कि जल्द से जल्द उपलब्ध और सुविधाजनक उड़ानें बुक करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button