बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

अहमदाबाद में ‘पठान’ का विरोध: प्रमोशन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- यह गुंडागर्दी है

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ के गाने बेशरम रंग गाने पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को फिल्म के प्रमोशन के दौरान हंगामा हो गया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता थिएटर में घुसकर तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने थिएटर मालिकों को फिल्म रिलीज न करने की धमकी दी है।

फिल्म रिलीज होने पर करेंगे आंदोलन

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के अल्फावन मॉल में स्थित मल्टीप्लेक्स में ‘पठान’ फिल्म के पोस्टर लगाए गए थे। जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता घुस आए और थिएयर में तोड़-फोड़ करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पठान के पोस्टर फाड़ दिए और थिएटर मालिकों को फिल्म न रिलीज करने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

गुजरात में ‘पठान’ की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे…

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। बता दें, ‘पठान’ के गाने पर विवाद के बाद विश्व हिंदू परिषद ने धमकी दी थी कि वह गुजरात में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देगी। विहिप प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि, अहमदाबाद में फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन को राज्य भर के सभी थिएटर मालिकों को एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए।

बॉलीवुड ने कहा- यह गुंडागर्दी है…

इस वीडियो पर बॉलीवुड फिल्म रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने अपनी राय रखी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, ‘यह प्रदर्शन नहीं, इसे गुंडागर्दी कहा जाता है।’

क्या है विवाद का कारण ?

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं, जिसका विरोध हो रहा है। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसको लेकर भी विवाद हो रहा है। कई राज्यों में इसे बैन करने की भी चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म के सीन को लेकर सोशल मीडिया में जमकर विरोध हुआ था। कुछ लोगों ने फिल्म के समर्थन में पोस्ट किए थे तो कुछ लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। इसके बाद पठान के सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया।

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ के कई सीन्स पर चली कैंची! डायलॉग्स में बदले गए शब्द, ‘बेशर्म रंग’ गाने में भी हुए ये 3 बड़े बदलाव

कब रिलीज होगी फिल्म ‘पठान’

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ 12 दिसंबर 2022 को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

शाहरुख खान ‘जवान’ और डंकी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में साउदी अरब में फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो रोल करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में बैन होगी शाहरुख की फिल्म पठान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत 

ये भी पढ़ें: योगी की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल: ‘पठान’ फिल्म के पोस्टर में दीपिका की जगह सीएम की तस्वीर, ट्वीट करने वाले पर FIR दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button