
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। मंगलवार को भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं छिंदवाड़ा में मूसलधार बारिश हुई। राजधानी भोपाल में दोपहर 3 से 4 बजे के बीच तेज हवाएं चलीं। जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर, शिवपुरी समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के 34 जिलों में 24 घंटे के अंदर ओले-बारिश का अलर्ट है।
#भोपाल : शहर में तेज आंधी के साथ तेज बारिश, देखें #VIDEO#Bhopal #HeavyRain #RainFall @BhopalMausam @Indiametdept #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PzSnR1jRjE
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 27, 2024
आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत
प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। शहडोल जिले में सोहागपुर थाना इलाके के छतवई गांव में दो बच्चे मनीषा बैगा (9) और गणेश बैगा (6) मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे लकड़ी बीन रहे थे। इसी बीच पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर नैनावद गांव में भी एक महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
सिंधिया का प्लेन भोपाल में नहीं हो पाया लैंड
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने स्पेशल फ्लाइट के जरिए दिल्ली से भोपाल आ रहे थे। खराब मौसम के चलते उनके विमान को भोपाल में उतरने की परमिशन नहीं मिली। करीब 10 मिनट के इंतजार करने के बाद वे वापस दिल्ली लौट गए।
CM ने फसलों के सर्वे कराने के दिए आदेश
इधर, प्रदेश में हुई ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नुकसान हुए फसलों का सर्वे करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। सर्वे की मॉनिटरिंग करने के लिए सभी मंत्रीगण, विधायकों और सांसदों को भी कहा गया है।
दो दर्जन से ज्यादा जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने का अनुमान जताया है। जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, सागर, विदिशा, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर समेत दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। साथ ही 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। बारिश और हवा के कारण सबसे ज्यादा गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।