इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा में सड़क हादसा : ट्रैक्टर और टेंपो की भिड़ंत में 2 की मौत, 4 घायल, होली का बाजार कर लौट रहे थे व्यापारी

मप्र के खंडवा जिले में एक भीषण हादसा हो गया। सनावद पुनासा मार्ग पर टेमाचा फाटे के पास देर रात ट्रैक्टर और टेंपो की भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सनावद अस्पताल ले जाया गया। जहां दो की मौत हो गई है। टैंपो में ग्राम केलवा से होली का बाजार कर व्यापारी वापस लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें: Holi 2022 : होली पर लड़की ने खाया पान तो समझो बन गई बात, फिर मेले से भागकर कर लेते हैं शादी

ट्रैक्टर ने मारी पीछे से टक्कर

पुलिस के अनुसार होटल व्यवसाई अजय पुत्र राजेंद्र और चूड़ी विक्रेता फरदीन पुत्र हामिद खां निवासी करौली ग्राम केलवा में होली बाजार में दुकान लगाने गए थे। अजय अपने पिता और दादा के साथ गया था। शाम को बाजार से लौटते समय टेंपो को टमाचा फाटे के निकट तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया ओर उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटनास्थल सनावद और धनगांव थाने के बीच का होने से दोनों थानों की पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: MP में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण टला; अब इस दिन से लगाया जाएगा टीका, कल से बुजुर्गों को लगेंगे बूस्टर डोज

पुलिस के बीच सीमा को लेकर संशय

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सनावद अस्पताल भेजा। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने अजय पुत्र राजेंद्र और फरदीन खान को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अजय पीथमपुर की निजी कंपनी में काम करता था। दो दिन पहले ही होली मनाने के लिए वह गांव आया था। अपने पिता और दादा के साथ हाट बाजार में दुकानें लगाने के लिए गया था। लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। सनावद पुनासा मार्ग पर दुर्घटना स्थल को लेकर सनावद मांधाता और धनगांव पुलिस के बीच सीमा को संशय की स्थिति रही। खंडवा और खरगोन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अक्सर घटना और दुर्घटनाओं में क्षेत्र को लेकर मशक्कत की स्थिति बनती है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button