
मुंबई। एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट में सफर के दौरान एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिली। बता दें कि यह ब्लेड खाने में छिपा हुआ था। मुंह में कुछ अजीब महसूस होने के बाद उसने खाना थूक दिया। गनीमत रही कि यात्री को कोई चोट नहीं आई। यह पूरी जानकारी यात्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर दी।
एयरलाइन ने यात्री से माफी मांगी
यात्री के ट्वीट पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए एअर इंडिया ने इस लिखा कि हमें यह जानकर दुख पहुंचा है। हम ऐसी सेवा किसी यात्री को नहीं देना चाहते। कृपया हमें अपना सीट नंबर और बुकिंग डिटेल शेयर कर दें। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि इस बारे में तत्काल जांच की जाएगी और कार्रवाई भी होगी। रविवार (16 जून) को एअर इंडिया ने बयान जारी कर यात्री से घटना के लिए माफी भी मांगी है।
एअर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि यह मेटल का टुकड़ा सब्जियों को काटने वाली मशीन का है। इस बारे में कैटरिंग पार्टनर से भी बात की जाएगी। एयरलाइन पूरी कोशिश करेगी कि भविष्य में ऐसी कोई दिक्कत न हो।
शकरकंद और अंजीर चाट में मेटल का टुकड़ा मिला
एअर इंडिया की फ्लाइट से बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रहे मैथुरेस पॉल नाम के पैसेंजर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- चाकू की तरह कट सकता है एअर इंडिया का खाना! भुने हुए शकरकंद और अंजीर चाट में एक मेटल का टुकड़ा मिला, जो ब्लेड जैसा दिख रहा था। मुझे इसका एहसास कुछ सेकेंड तक खाना चबाने के बाद ही हुआ। शुक्र है, मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ। इसका दोष पूरी तरह से एअर इंडिया की कैटरिंग सर्विस पर है। क्या होता अगर मेटल का टुकड़ा किसी बच्चे को परोसे गए खाने में होता ? पहली फोटो में वह मेटल का टुकड़ा दिखाया गया, जिसे मैंने थूक दिया और दूसरी तस्वीर में वह खाना दिखाया गया, जो मुझे सर्व किया गया था।
ये भी पढ़ें- Mumbai : डॉक्टर ने ऑनलाइन ऑर्डर की थी आइसक्रीम, पैकेट के अंदर निकली ‘कटी उंगली’; कंपनी के खिलाफ केस दर्ज
One Comment