भोपालमध्य प्रदेश

UP के बाद अब MP में ‘बुलडोजर मामा’: रामेश्वर शर्मा ने लगवाया होर्डिंग, लिखा- मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा

भोपाल। यूपी में माफिया के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर चलाए जाने से आमजन में बनी बुलडोजर बाबा की छवि से विधानसभा चुनाव में जीत मिली। अब मप्र में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं। मध्य प्रदेश में दुष्कर्म, आगजनी करने वाले आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: MP में सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से मिलेगा 31% महंगाई भत्ता, DA के आदेश जारी


मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा

भोपाल के अरेरा हिल्स क्षेत्र स्थित विधायक विश्राम गृह के एक तिराहा पर मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं। इसमें यह संदेश लिखा है कि बहन-बेटियों की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़ बुलडोजर पहुंचेगा उसके द्वार। इस होर्डिंग में बेटियों की सुरक्षा का संदेश दिया है। जिसमें शिवराज को ‘मामा बुलडोजर’ बताते हुए लिखा है कि ‘बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।’ बुलडोजर से एक मकान को गिराते हुए दिखाए जाने के साथ शिवराज सिंह चौहान के चेतावनी भरे अंदाज की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। यह होर्डिंग भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगवाया है।

ये भी पढ़ें: श्योपुर में दुष्कर्म के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई; प्रशासन ने घरों पर बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज

श्योपुर व सिवनी में आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

बता दें कि गैंगरेप और रेप की श्योपुर और सिवनी की दो घटनाओं में दो दिन के भीतर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आरोपियों के ठिकानों को नष्ट किया है। श्योपुर में तो आरोपियों के सरकारी कब्जे कर बनाए गए मकान को गिराया गया है और सरकारी जमीन पर लगाई गई फसल को बुलडोजर से नष्ट किया गया। इसके बाद सीएम शिवराज को मामा बुलडोजर के रूप में पेश किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button