ताजा खबरराष्ट्रीय

Girlfriend की हत्या कर मुंडवाया सिर, फिर गंगा स्नान भी किया, सूटकेस में भरकर प्रेमी ने फेंका शव

जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास स्थित झील में एक युवती का शव सूटकेस में मिला। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली। जांच में पता चला कि युवती की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी, जिसके बाद शव को सूटकेस में भरकर झील के गड्ढे में फेंक दिया गया था।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

घटना के बाद पुलिस ने युवती की पहचान वाराणसी निवासी अनन्या साहनी के रूप में की। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में एक युवक ई-रिक्शा से सूटकेस ले जाते हुए दिखा। इसी आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और आरोपी तक पहुंच गई।

मामूली झगड़े से हुई खौफनाक वारदात

एसपी सिटी के अनुसार, 25 फरवरी को अनन्या जौनपुर के मछलीशहर पड़ाव स्थित एक किराए के कमरे में अपने प्रेमी विशाल साहनी के साथ थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि अनन्या ने लोहे की फल्टे से विशाल पर हमला कर दिया। गुस्से में आकर विशाल ने फल्टे छीनकर अनन्या के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।

इसके बाद आरोपी ने रस्सी से अनन्या के सिर और पैरों को बांध दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि वह होश में आने पर आवाज न कर सके। इसके बाद उसने घर में रखे लाल रंग के सूटकेस में अनन्या के शव को भरकर वहां से निकलने की योजना बनाई।

झील में फेंका शव

हत्या के बाद विशाल साहनी ने कुछ दूर पैदल चलकर ट्रॉली सूटकेस को खींचा, फिर एक ई-रिक्शा लिया और जेसीज चौराहे स्थित झील के पास पहुंचा। वहां उसने 12 फीट गहरे गड्ढे में सूटकेस फेंक दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी वाराणसी भाग गया। वहां उसने गंगा स्नान किया और अपना मुंडन करवा लिया ताकि अपने अपराधबोध को कम कर सके।

पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार

पुलिस ने जब बैकग्राउंड की जांच की तो पता चला कि अनन्या की पहले शादी हो चुकी थी लेकिन वह टूट गई थी। बाद में उसका संबंध अपने ही गांव के युवक विशाल साहनी से हो गया था। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से आरोपी को ट्रैक किया और वाराणसी के भंडारी रेलवे स्टेशन के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान भी मिला।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस की तेजी से जांच और महज 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 9 नगर निगम समेत 40 निकायों में मतदान जारी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में डाला वोट, ईवीएम में गड़बड़ी की भी शिकायत

संबंधित खबरें...

Back to top button