इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में उद्योगपतियों से मिलेंगे CM मोहन यादव, GIS का देंगे निमंत्रण, महापौर भार्गव ने कहा- डेवलपमेंट सेंटर है…

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट होने जा रही है। जिसमें देश विदेश के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इंदौर का दौरा करेंगे, जहां वे सभी उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।

उद्योगपतियों को निमंत्रण देंगे सीएम

दरअसल भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से मध्यप्रदेश में कई इन्वेस्टरर्स इन्वेस्ट कर सकते है। इससे प्रदेश को काफी लाभ मिलेगा। इसी बाच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम 7 बजे इंदौर पहुंचेंगे। वह ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वे शहर और रीजन के उद्योगपतियों, निवेशकों से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में चर्चा करेंगे और औपचारिक निमंत्रण भी देंगे।

निवेश की योजना और पॉलिसी पर होगी चर्चा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर मध्यप्रदेश के लिए इन्वेस्टमेंट डेवलपमेंट इंडस्ट्री का सेंटर है। मुख्यमंत्री के बड़े विजन से रीजनल कॉन्क्लेव के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस इन्वेस्टर समिट को प्रदेश की राजधानी में आयोजित किया जा रहा है। लेकिन इंदौर डेवलपमेंट का सेंटर है इसलिए मुख्यमंत्री इंदौर के व्यापारियों से, इंडस्ट्रीज से अलग-अलग सेक्टर से संवाद करेंगे उनको निमंत्रण देंगे और निवेश की योजना और पॉलिसी पर चर्चा करेंगे।

आईटी कंपनियों के प्रमुख प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

इस आयोजन में एआईएमपी, मालवा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, पीथमपुर और आईटी कंपनियों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के विकास के लिए लाई गई और अपडेट की गई पॉलिसियों पर भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें- छात्रों ने की गाली-गलौज… पुलिसकर्मियों और डायरेक्टर पर आरोप, MANIT विवाद की आखिर क्या है सच्चाई?

संबंधित खबरें...

Back to top button