अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की है। इसकी जानकारी बुधवार को प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने दी। मॉरिसन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया बीजिंग में आगामी शीतकालीन ओलंपिक में अपने अधिकारी नहीं भेजेगा।
Australian Prime Minister Scott Morrison says it will join the US in a diplomatic boycott of the 2022 Beijing Winter Olympics: The Associated Press
— ANI (@ANI) December 8, 2021
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों आयोजन में नहीं होंगे शामिल
पीएम मॉरिसन कहा, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति से पीछे नहीं हटेगा, जो हमने ऑस्ट्रेलिया के हितों के लिए चुनी है और जाहिर है कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हम ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को आयोजन में नहीं भेजेंगे। अमेरिका की तरह ही मॉरिसन ने भी शिंजियांग क्षेत्र में मानवाधिकारों के हनन और चीन की ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से मिलने की अनिच्छा को इस फैसले की वजह बताया है।
Australia announces diplomatic boycott of Beijing Winter Olympics
Read @ANI Story | https://t.co/8LUZZdC2O2#Australia pic.twitter.com/yKvFr5k735
— ANI Digital (@ani_digital) December 8, 2021
अमेरिका ओलंपिक में कोई योगदान नहीं देगा
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को बहिष्कार की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन ओलंपिक में कोई योगदान नहीं देगा। उन्होंने आगे कहा, अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को हमेशा की तरह पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन और अत्याचारों के खिलाफ है।