राष्ट्रीय

Shraddha Murder Case: श्रद्धा ने पुलिस को लिखा था पत्र… आफताब मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा, अब आरोपी की डायरी खोलेगी राज

श्रद्धा वालकर मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, श्रद्धा वॉल्कर ने दो साल पहले ही अपनी मौत की आशंका जताई थी। श्रद्धा ने 23 नवंबर 2020 को मुंबई की पालघर पुलिस को एक शिकायत पत्र लिखा था। जिसमें उसने कहा था कि, अगर पुलिस ने समय रहते आफताब पर एक्शन नहीं लिया तो वो उसे मार डालेगा।

2 साल पहले ही हो गई थी हत्या की आशंका

श्रद्धा ने पुलिस को लिखे पत्र में बताया था कि, उसका लिव-इन पार्टनर आफताब उसे मारता-पीटता है। अगर वक्त पर एक्शन नहीं लिया, तो आफताब उसे टुकड़े-टुकड़े कर डालेगा। लेकिन जब तक पुलिस आफताब पर कोई कार्रवाई करती, श्रद्धा ने अपनी शिकायत वापस ले ली। जिसके बाद आफताब ने 18 मई 2022 को श्रद्धा की हत्या कर दी। इसके बाद उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए, जैसा की वह लगातार श्रद्धा को धमकी देता था।

श्रद्धा ने क्या कहा था अपनी शिकायत में?

श्रद्धा ने दो साल पहले पुलिस में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। श्रद्धा ने दावा किया था कि आफताब उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देने की धमकी देता है। श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ शिकायत में कहा था कि वह उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करता है। आज उसने गला दबाकर मुझे मारने की कोशिश की। वह पिछले 6 महीनों से मेरे साथ मारपीट कर रहा है।

श्रद्धा ने क्यों वापस ली थी शिकायत

श्रद्धा ने 19 दिसंबर 2020 को आफताब के माता पिता के कहने पर शिकायत वापस ले ली। उन्होंने श्रद्धा से कहा था कि आपस में लड़ाई होती रहती है। इसके बाद श्रद्धा ने कंप्लेन वापस ले ली। इसके बाद जांच अधिकारी ने इसको लेकर अंडरस्टैंडिंग लेटर भी बनाया था।

पुलिस को मिली आफताब की नोटबुक

पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि आफताब के घर से एक नोटबुक बरामद हुई है। उस नोटबुक में आफताब ना सिर्फ लाश के टुकड़ों का हिसाब रख रहा था, बल्कि ये भी लिखता था कि उसने लाश के किस टुकड़े को कहां फेंका।

श्रद्धा की आखिरी चैट

श्रद्धा की मौत से पहले की आखिरी चैट सामने आई है। यह चैट 18 मई 2022 यानी श्रद्धा की मौत के कुछ घंटों पहले की है। श्रद्धा ने शाम 4.34 बजे अपने दोस्त को मैसेज किया था। श्रद्धा ने अपने दोस्त को लिखे मैसेज में कहा था कि I HAVE GOT NEWS यानी मेरे पास खबर है। श्रद्धा ने इसके बाद एक और मैसेज किया कि, वो अभी व्यस्त है। जिसके बाद उसकी दोस्त ने शाम 6:29 फिर मैसेज किया, लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया।

आफताब का कबूलनामा

आफताब ने जज के सामने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वो HEAT OF THE MOMENT था। यानी जो उसने किया, वो बिना सोचे समझे गुस्से में किया। मैं पुलिस को सब कुछ बता चुका हूं। जांच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: जज के सामने आरोपी आफताब ने कबूला जुर्म, बताया क्यों की श्रद्धा की निर्मम हत्या; 4 दिन की रिमांड बढ़ी

पुलिस को मिला श्रद्धा का जबड़ा?

दिल्ली पुलिस को इससे पहले सोमवार को श्रद्धा की लाश के टुकड़े ढूंढने के दौरान एक इंसानी जबड़ा मिला। यह जबड़ा श्रद्धा का है या नहीं, ये पता लगाने के लिए एक डेन्टिस्ट की मदद ली जा रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक, अब तक पुलिस ने जितने मानव अंग बरामद किए हैं, उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा के चेहरे पर दिखे चोटों के निशान, दोस्त ने तस्वीर शेयर कर बताई आफताब के जुल्मों की दास्तान

हत्या के समय गांजे के नशे में था आफताब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि हत्याकांड के समय वह गांजे के तेज नशे में था।

आफताब ने बताया कि 18 मई को घर के खर्च और मुंबई से दिल्ली कुछ सामान लाने को लेकर उसकी श्रद्धा से लड़ाई हुई थी। झगड़े के बाद आफताब घर छोड़कर चला गया। बाहर उसने सिगरेट में गांजा भरकर नशा किया और लौट आया। घर लौटते ही श्रद्धा उसपर फिर चिल्लाने लगी, जिसके बाद वह पगला गया और श्रद्धा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- पहले खाई प्यार की कसमें, फिर कर दिए 35 टुकड़े… 18 दिन तक हर रात 2 बजे कटे अंगों को जंगल में फेंकता था

लाश को ठिकाने कैसे लगाया ?

पुलिस के मुताबिक आफताब ने शव के टुकड़े करने के लिए आरी का इस्तेमाल किया। उसने पहले उसके हाथों के तीन टुकड़े किए। इसके बाद पैर के भी तीन टुकड़े किए। इसके बाद रोज वह बैग में रखकर इन्हें फेंकने के लिए ले जाता। हत्या के बाद 300 लीटर का फ्रिज खरीदा, ताकि टुकड़े उसमें रख सके। अगरबत्ती जलाता था, ताकि बदबू को दबाया जा सके।

आफताब को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराए के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने लिव इन पार्टनर और प्रेमिका श्रद्धा (26 वर्षीय) की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे।

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case : आफताब का नार्को टेस्ट होगा, कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा

वेब सीरीज से था प्रेरित

आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है। कॉल सेंटर में काम करने से पहले आफताब शेफ की नौकरी करता था। आफताब डेक्सटर नाम की वेब सीरीज से प्रेरित था। आफताब को उसी वेब सीरीज से बॉडी डिस्पोज करने का आइडिया आया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button