
मुकेश झा जबलपुर। नगर निगम महापौर कक्ष में मंगलवार दोपहर 2 बजे से MIC की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हुई। इसमें वर्ष 2023-24 के लिए बजट पारित किया गया। लंबी बैठक के बाद महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि MIC की बैठक में आगामी बजट पास कर दिया गया है। बैठक में शहर के हित में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें जल संकट से लेकर खेल के मैदान तक के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक की मुख्य वजह बजट
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि एमआईसी की बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अभी वर्ष 2023-24 का बजट आया है। इसे लेकर एमआईसी के सदस्यों ने बजट पास कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो बजट हमारे पास आया है उसका उपयोग इस तरह से हो कि विकास में 50 साल आगे का विजन हो, ताकि विकास की दौड़ में शहर पीछे न रह जाए। एमआईसी सदस्यों ने भी इस सहमति जताई।
6 माह में शहर बहुत कुछ बदल गया
महापौर ने कहा कि पिछले 6 माह से शहर की रूपरेखा बहुत बदल गई है। विकास रफ्तार पकड़ रहा है। अगर इसी तरह से चलता रहा तो आने वाले दिनों में शहर का और विकास होगा। फिलहाल अभी धीरे-धीरे विकास की गंगा बहने लगी है।
आगे इनपर होगा काम
एमआईसी की बैठक समाप्त होने के बाद महापौर ने बताया कि आने वाले समय में इस वर्ष जो बजट आया है उसमें खेल का मैदान, गार्डन, जलप्लावन, तालाब, जलसंकट आदि पर बजट का प्रावधान है। इन विषयों पर सबसे ज्यादा कार्य किया जाएगा।