जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : हिस्ट्रीशीटर ‘रज्जाक पहलवान’ ने कब्जे में कर रखी थी इतने करोड़ की जमीन, पुलिस-प्रशासन ने लिया फिर ये एक्शन

संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक उर्फ ‘ रज्जाक पहलवान’ पर एक और कार्रवाई हुई है। जबलपुर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने अब्दुल रज्जाक द्वारा कब्जा की हुई 13 करोड़ रुपए की कीमत वाली जमीन कब्जे से मुक्त कराई है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने थाना बरेला चौकी गौर अंतर्गत नेशनल हाईवे NH-12A से गौर जमतरा के लिए जाने वाले रास्ते पर सीमेंट के पोल व फेंसिंग के जरिए 2.5 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया था। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए बताई गई है। माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को कलेक्टर, एसपी व नगर निगम कमिश्नर के निर्देश पर भारी पुलिस बल गौर जमतरा के पास पहुंचा।

दर्जनों संगीन जुर्म में आरोपी

नया मोहल्ला ओमती निवासी रज्जाक के विरुद्ध अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट करना, आर्म्स एक्ट, वन्य प्राणी अधिनियम, हथियारों से लैस हो कर हत्या करना, धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर ने थाना बरेला अन्तर्गत ग्राम गुरैयाघाट स्थित लगभग 13 करोड़ की शासकीय भूमि रकवा 1.072 हैक्टियर (2.5 एकड़) भूमि पर अवैध कब्जा कर नेशनल हाईवे NH-12A से गौर जमतरा के लिए जाने वाले रास्ते को बंद कर रखा था।

ये भी पढ़ें : खराब क्वालिटी की पानी बॉटल, कोल्ड ड्रिंक, आईसक्रीम बेचने वालों की अब खैर नहीं, एक्शन मोड में आया प्रशासन

भारी पुलिस बल रहा तैनात

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुए कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, तहसीलदार श्याम चंदेले, नायाब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी, थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, थाना खमरिया, रांझी, ग्वारीघाट के बल के साथ एवं नगर निगम के लक्ष्मण कोरी, ब्रजकिशोर तिवारी, राजू रैकवार अतिक्रमण दस्ता के साथ मौजूद थे।

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button