ताजा खबरराष्ट्रीय

NVIDIA AI Summit 2024 : NVIDIA ने लॉन्च किया हिंदी AI मॉडल, भारत में रिलायंस के साथ की पार्टनरशिप

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 23 अक्टूबर से शुरू हुए ‘NVIDIA AI समिट इंडिया’ में NVIDIA के फाउंडर और सीईओ जेनसन हुआंग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ भारत में AI के भविष्य और उसकी वैश्विक भूमिका पर अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में NVIDIA ने हिंदी भाषा के लिए अपने AI मॉडल की लॉन्चिंग भी की, जो AI में भारत की क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

भारत में लॉन्च हुआ हिंदी AI मॉडल

इस समिट में NVIDIA ने हिंदी के लिए एक बड़े भाषा मॉडल (LLM) को लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य AI को देश के हर क्षेत्र में उपयोगी बनाना है। हुआंग ने कहा, “दुनिया में भारत का रीजनल लैंग्वेज मॉडल सबसे कठिन है। हिंदी के बाद अन्य भाषाओं के लिए भी AI मॉडल लाए जाएंगे। AI को जीवन के हर पहलू का हिस्सा बनाना जरूरी है, लेकिन इसका सुरक्षित उपयोग भी सुनिश्चित होना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि भारत भविष्य में दुनिया के हर देश को AI के लाभ उपलब्ध करवाने में बड़ी मदद कर सकता है।

AI के निर्यात में भारत निभाएगा अहम भूमिका

हुआंग ने भारत की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि जैसे भारत ने सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है, वैसे ही भविष्य में AI का निर्यात भी करेगा। उन्होंने कहा, “अगली पीढ़ी AI की डिलीवरी पर फोकस करेगी, जिससे एक नई औद्योगिक क्रांति आएगी। इंटेलिजेंस प्रोडक्शन नाम से एक नई इंडस्ट्री का उदय होगा, जो भविष्य में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।”

हुआंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे भारत में AI पर विचार साझा करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि भारत को आटा निर्यात कर ब्रेड का आयात नहीं करना चाहिए। हमें अपने उत्पादों में वैल्यू एडिशन कर उन्हें निर्यात करना होगा।”

सुरक्षित AI के विकास पर जोर

AI की सुरक्षा पर बात करते हुए हुआंग ने कहा, “AI को सुरक्षित बनाने का एकमात्र तरीका नई AI तकनीकों का निर्माण है। नई तकनीकी ने AI की कार्यक्षमता को बढ़ाकर इसे अधिक सुरक्षित बनाया है। साथ ही, AI के लिए उचित रेगुलेशन पर लगातार चर्चा की जरूरत रहेगी।”

NVIDIA का भारत में तेजी से विस्तार हो रहा है। कंपनी के चार प्रमुख इंजीनियरिंग सेंटर हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में स्थित हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, NVIDIA अपने AI एक्सेलरेटर को भी अपग्रेड करने की योजना पर काम कर रही है।

जियो की तरह ही क्रांतिकारी साबित होगी NVIDIA- मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने इस समिट में AI इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में NVIDIA की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “जैसे जियो ने भारत में टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाई थी, उसी तरह NVIDIA से उम्मीद है कि वह AI इंफ्रास्ट्रक्चर को उच्च गुणवत्ता पर ले जाएगा।” दोनों कंपनियों ने पहले ही भारत में AI सुपर कंप्यूटर के निर्माण की योजना की घोषणा की थी।

GPU मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन करती है NVIDIA

कंपनी की शुरूआत 1993 में की गई थी। NVIDIA ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और निर्माण में अग्रणी है। 1993 में स्थापित इस कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में है। कंपनी ने इस साल अपने शेयरों में 189.72% की बढ़त दर्ज की है। इसके साथ ही कंपनी गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और प्रोफेशनल एप्लिकेशन्स के लिए चिप तैयार करने के साथ ही साथ व्हीकल्स, रोबोटिक्स और अन्य उपकरणों में भी NVIDIA के चिप सिस्टम का इस्तेमाल करती है।

बता दें, ‘AI समिट इंडिया’ का यह आयोजन 25 अक्टूबर तक चलेगा। जहां AI के विभिन्न पहलुओं और भारत की भूमिका पर विशेष चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी को बड़ा खतरा, पार्टी के 24 सांसदों ने मांगा इस्तीफा, दिया 4 दिन का अल्टीमेटम

संबंधित खबरें...

Back to top button