
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में टीकमगढ़-झांसी रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही ट्रकों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवरों के शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जबकि, एक ट्रक का क्लीनर भी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में टीकमगढ़ से झांसी की ओर गेहूं भरा एक ट्रक जा रहा था, तभी झांसी की ओर से एक ट्रक टॉवर की सामग्री लेकर आ रहा था। इस दौरान दोनों ही ट्रक जब पृथ्वीपुर क्षेत्र में आए तो दोनों ट्रक शनिवार को आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसके बाद टॉवर की सामग्री लेकर आने वाला ट्रक खंती में आधा लटक गया। ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ही ट्रकों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक ट्रक का क्लीनर घायल हो गया।
ड्राइवरों की मौत, क्लीनर घायल
हादसे की सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवरों के शवों को ट्रकों से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही क्लीनर को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस पता लगा रही है किस कारण से दोनों ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हुई।
ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसा : सीएम शिवराज बोले- कुएं-बावड़ियों को भरना उपाय नहीं, उनका जीर्णोद्धार किया जाए